ETV Bharat / city

चाईबासा शहर की ट्रैफिक होगी सुदृढ़, जिला प्रशासन ने कर रखी है यह प्लानिंग

चाईबासा के ट्रैफिक को सुदृढ़ बनाने को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी प्लानिंग कर ली है. बता दें कि इसके लिए शहर के 12 जगहों को चिन्हित किया गया है. पश्चिम सिंहभूम जिले के उपायुक्त अरवा राजकमल ने बताया कि वन वे ट्रैफिक की व्यवस्था फिर से लागू की जाएगी.

Chaibasa city traffic system will be rectified, news of Chaibasa traffic police, Traffic problem in Chaibasa, चाईबासा शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा, चाईबासा ट्रैफिक पुलिस की खबरें, चाईबासा में ट्रैफिक की समस्या
चाईबासा में ट्रैफिक की समस्या
author img

By

Published : Jun 28, 2020, 5:41 PM IST

चाईबासा: शहर के ट्रैफिक को सुदृढ़ बनाने को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी प्लानिंग कर ली है. चाईबासा शहर के 12 जगहों को चिन्हित किया गया है. जहां जिला प्रशासन ट्रैफिक पोस्ट बनाएगी. इसके साथ ही शहर के एंट्री प्वाइंट्स पर चेक पोस्ट और भारी वाहनों के लिए शहर में नो एंट्री भी लागू करने जा रही है. जिससे शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न न हो. शहर में होने वाले ट्रैफिक की व्यवस्था पर निगरानी और आपराधिक घटनाओं की निगरानी करने को लेकर शहर के दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम से भी जोड़ा जाएगा.

देखें पूरी खबर
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भी जरूरी
पश्चिम सिंहभूम जिले के उपायुक्त अरवा राजकमल ने बताया कि चाईबासा शहरी क्षेत्र के संकीर्ण होने के कई कारण हैं और इस कोरोना संकट काल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भी जरूरी है. शहर की सड़कों के किनारे दुकानदार अपनी सीमा से बाहर जाकर दुकानों के छज्जे निकालते हैं. ऐसे में ग्राहकों के बीच कभी भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो सकेगा और दुकानदारों को भी कोरोना संक्रमण से खतरा हो सकता है. अस्थाई रूप से अतिक्रमण करने वाले दुकानदार अपनी सीमा से बाहर आकर अपने दुकान के सामान को रखकर बेचते हैं. वैसे दुकानदारों को लेकर जिला प्रशासन एक ड्राइव चलाएगी.

ये भी पढ़ें- ETV BHARAT IMPACT: पलामू में अवैध कारोबारी पर चला प्रशासन का डंडा, FIR दर्ज

ट्रैफिक व्यवस्था होगी सुदृढ़

इसी तरह ट्रैफिक व्यवस्था को भी सुदृढ़ करने को लेकर शहर में वन वे ट्रैफिक की व्यवस्था पूर्व के दिनों में की गई थी और स्थानीय लोगों ने भी बढ़-चढ़कर सहयोग दिया था. उसी को फिर लागू किया जाएगा. इसके लिए शहर के 12 जगहों को चिन्हित किया गया है. यहां पर ट्रैफिक पोस्ट भी लगाई जाएगी. सीएसआर के माध्यम से यहां के कंपनी, इंडस्ट्रीज और चेंबर ऑफ कॉमर्स संस्थाओं से भी अपील करके बैठक बुलाई जा रही है. इनके माध्यम से शहर में लगने वाले ट्रैफिक पोस्ट, चेक पोस्ट का भी सहयोग लिया जाएगा. इसके साथ ही साथ शहर में भारी वाहनों को लेकर नो एंट्री लागू की जाएगी. नो एंट्री प्वाइंट्स पर भी सख्त निगरानी रहेगी. उपायुक्त ने बताया कि शहर के मुख्य सड़कों पर बने बड़े-बड़े गड्ढों का भी स्थाई समाधान किया गया है. सड़कों के नीचे से गई पानी की पाइप टूट जाया करती हैं, उसकी मरम्मत करवाते हुए पक्कीकरण करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता को दिया गया है, जो 15 दिनों में पूरी होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें- आरयू के कर्मचारियों ने की स्थायीकरण की मांग, वीसी रमेश कुमार पांडे से है उम्मीद

'एंट्री प्वाइंट्स से लेकर संकीर्ण जगहों पर सीसीटीवी कैमरे की जरूरत ज्यादा'
उपायुक्त अरवा राजकमल ने कहा कि शहर के एंट्री प्वाइंट्स से लेकर संकीर्ण जगहों पर सीसीटीवी कैमरे की जरूरत ज्यादा है. शहर के पुस्तक भंडार, दवा, आभूषणों के दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की फीड भी अपने कंट्रोल रूम में लेंगे. इसके साथ ही कमिश्नर और समाहरणालय में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी कंट्रोल रूम में लाइव दिया जाएगा. कंट्रोल रूम में जवानों और दंडाधिकारी नियुक्त किए जाएंगे. इसी तरह बस स्टैंड क्षेत्र में भी ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, उसके लिए भी जगह चिन्हित किया गया है.

चाईबासा: शहर के ट्रैफिक को सुदृढ़ बनाने को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी प्लानिंग कर ली है. चाईबासा शहर के 12 जगहों को चिन्हित किया गया है. जहां जिला प्रशासन ट्रैफिक पोस्ट बनाएगी. इसके साथ ही शहर के एंट्री प्वाइंट्स पर चेक पोस्ट और भारी वाहनों के लिए शहर में नो एंट्री भी लागू करने जा रही है. जिससे शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न न हो. शहर में होने वाले ट्रैफिक की व्यवस्था पर निगरानी और आपराधिक घटनाओं की निगरानी करने को लेकर शहर के दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम से भी जोड़ा जाएगा.

देखें पूरी खबर
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भी जरूरीपश्चिम सिंहभूम जिले के उपायुक्त अरवा राजकमल ने बताया कि चाईबासा शहरी क्षेत्र के संकीर्ण होने के कई कारण हैं और इस कोरोना संकट काल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भी जरूरी है. शहर की सड़कों के किनारे दुकानदार अपनी सीमा से बाहर जाकर दुकानों के छज्जे निकालते हैं. ऐसे में ग्राहकों के बीच कभी भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो सकेगा और दुकानदारों को भी कोरोना संक्रमण से खतरा हो सकता है. अस्थाई रूप से अतिक्रमण करने वाले दुकानदार अपनी सीमा से बाहर आकर अपने दुकान के सामान को रखकर बेचते हैं. वैसे दुकानदारों को लेकर जिला प्रशासन एक ड्राइव चलाएगी.

ये भी पढ़ें- ETV BHARAT IMPACT: पलामू में अवैध कारोबारी पर चला प्रशासन का डंडा, FIR दर्ज

ट्रैफिक व्यवस्था होगी सुदृढ़

इसी तरह ट्रैफिक व्यवस्था को भी सुदृढ़ करने को लेकर शहर में वन वे ट्रैफिक की व्यवस्था पूर्व के दिनों में की गई थी और स्थानीय लोगों ने भी बढ़-चढ़कर सहयोग दिया था. उसी को फिर लागू किया जाएगा. इसके लिए शहर के 12 जगहों को चिन्हित किया गया है. यहां पर ट्रैफिक पोस्ट भी लगाई जाएगी. सीएसआर के माध्यम से यहां के कंपनी, इंडस्ट्रीज और चेंबर ऑफ कॉमर्स संस्थाओं से भी अपील करके बैठक बुलाई जा रही है. इनके माध्यम से शहर में लगने वाले ट्रैफिक पोस्ट, चेक पोस्ट का भी सहयोग लिया जाएगा. इसके साथ ही साथ शहर में भारी वाहनों को लेकर नो एंट्री लागू की जाएगी. नो एंट्री प्वाइंट्स पर भी सख्त निगरानी रहेगी. उपायुक्त ने बताया कि शहर के मुख्य सड़कों पर बने बड़े-बड़े गड्ढों का भी स्थाई समाधान किया गया है. सड़कों के नीचे से गई पानी की पाइप टूट जाया करती हैं, उसकी मरम्मत करवाते हुए पक्कीकरण करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता को दिया गया है, जो 15 दिनों में पूरी होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें- आरयू के कर्मचारियों ने की स्थायीकरण की मांग, वीसी रमेश कुमार पांडे से है उम्मीद

'एंट्री प्वाइंट्स से लेकर संकीर्ण जगहों पर सीसीटीवी कैमरे की जरूरत ज्यादा'
उपायुक्त अरवा राजकमल ने कहा कि शहर के एंट्री प्वाइंट्स से लेकर संकीर्ण जगहों पर सीसीटीवी कैमरे की जरूरत ज्यादा है. शहर के पुस्तक भंडार, दवा, आभूषणों के दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की फीड भी अपने कंट्रोल रूम में लेंगे. इसके साथ ही कमिश्नर और समाहरणालय में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी कंट्रोल रूम में लाइव दिया जाएगा. कंट्रोल रूम में जवानों और दंडाधिकारी नियुक्त किए जाएंगे. इसी तरह बस स्टैंड क्षेत्र में भी ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, उसके लिए भी जगह चिन्हित किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.