ETV Bharat / city

चाईबासा नरसंहार का बीजेपी ने किया विरोध, NIA से जांच और पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की उठाई मांग

विधानसभा सदन के 11वें दिन चाईबासा में 7 लोगों की निर्मम हत्या मामला सदन में उठाया गया. सदन में कार्यवाही से पहले ही मामले में जमकर हंगामा किया. बीजेपी का मानना है कि हेमंत सरकार के गठन के बाद राज्य में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह से चरमरा गई है, जिसके कारण सरकार आदिवासियों की रक्षा नहीं कर पा रही है.

assembly session in ranchi
कार्यवाही से पहले सदन में हंगामा
author img

By

Published : Mar 18, 2020, 12:53 PM IST

Updated : Mar 18, 2020, 12:58 PM IST

रांचीः झारखंड विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के ग्यारहवें दिन बुधवार को विपक्ष के बीजेपी विधायकों ने चाईबासा में 7 आदिवासियों की निर्मम हत्या का मामला सदन की कार्यवाही से पहले उठाया और हेमंत सरकार का जमकर विरोध किया. बीजेपी ने चाईबासा नरसंहार की एनआईए से जांच कराते हुए पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है.

देखें पूरी खबर
बीजेपी का मानना है कि हेमंत सरकार के गठन के बाद राज्य में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह से चरमरा गई है और आदिवासियों के नाम पर आई सरकार आदिवासियों की जान की रक्षा भी नहीं कर पा रही है. इसी का नतीजा चाईबासा नरसंहार है. जहां 7 निर्दोष आदिवासियों की निर्मम हत्या कर दी गई और अब तक दोषियों पर सरकार की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस के कारण पतरातू लेक रिजॉर्ट किया गया बंद, 14 अप्रैल तक बंद करने का आदेश


बीजेपी विधायक रणधीर सिंह ने चाईबासा नरसंहार को लेकर सरकार से मांग करते हुए कहा कि इस मामले की एनआईए से जांच कराई जाए और पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा दिया जाए. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार के गठन के बाद ऐसी निर्मम हत्या का मामला सामने आया है. ऐसे में इस पर त्वरित कार्रवाई होनी चाहिए.

रांचीः झारखंड विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के ग्यारहवें दिन बुधवार को विपक्ष के बीजेपी विधायकों ने चाईबासा में 7 आदिवासियों की निर्मम हत्या का मामला सदन की कार्यवाही से पहले उठाया और हेमंत सरकार का जमकर विरोध किया. बीजेपी ने चाईबासा नरसंहार की एनआईए से जांच कराते हुए पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है.

देखें पूरी खबर
बीजेपी का मानना है कि हेमंत सरकार के गठन के बाद राज्य में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह से चरमरा गई है और आदिवासियों के नाम पर आई सरकार आदिवासियों की जान की रक्षा भी नहीं कर पा रही है. इसी का नतीजा चाईबासा नरसंहार है. जहां 7 निर्दोष आदिवासियों की निर्मम हत्या कर दी गई और अब तक दोषियों पर सरकार की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस के कारण पतरातू लेक रिजॉर्ट किया गया बंद, 14 अप्रैल तक बंद करने का आदेश


बीजेपी विधायक रणधीर सिंह ने चाईबासा नरसंहार को लेकर सरकार से मांग करते हुए कहा कि इस मामले की एनआईए से जांच कराई जाए और पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा दिया जाए. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार के गठन के बाद ऐसी निर्मम हत्या का मामला सामने आया है. ऐसे में इस पर त्वरित कार्रवाई होनी चाहिए.

Last Updated : Mar 18, 2020, 12:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.