ETV Bharat / city

माता-पिता ने डांटा तो अपने बच्चे समेत पूरे परिवार को उतार दिया मौत के घाट, पुलिस ने भेजा जेल - एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या

चाईबासा के हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत केंदपोसी में एक युवक ने धारदार हथियार से अपने ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी थी. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें हत्यारा बेटा भी शामिल है.

ETV Bharat
आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 3, 2021, 8:37 PM IST

Updated : Oct 3, 2021, 9:20 PM IST

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत केंदपोसी के मोईफलोर टोला में धारदार हथियार से एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी गई थी. जिसमें एक 6 साल का बच्चा भी शामिल है. पुलिस घटना के बाद से आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी. पुलिस ने रविवार को दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. एक बेटे ने ही अपने माता- पिता के साथ-साथ अपने भाई और बेटे की निर्मम हत्या की थी.

इसे भी पढे़ं: झारखंड में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या

पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने बताया कि शुक्रवार की देर रात आरोपी ने अपने पिता अनमो खण्डाईत (54 वर्ष), मां मानी खण्डाई (37 वर्ष), भाई गोबरा खण्डाईत (22 वर्ष) और अपने तीन वर्षीय बेटे बासुदेव खण्डाईल की गला काटकर हत्या कर दी थी. एसपी ने बताया कि मारतीम खण्डाईत ने अपने मां- बाप के डांट से परेशान होकर इस तरह का कदम उठाया. उन्होंने बताया कि मारतीम को उसके परिवार वाले काम करने कहते थे और हड़िया पीने से मना करते थे. जिससे वो गुस्से में था. पुलिस ने इस कांड में शामिल एक अन्य अभियुक्त राम सिंकू को भी गिरफ्तार किया है.

जानकारी देते एसपी



इन सामानों की हुई बरामदगी

1. खुन लगा चापड़
2. खुन लगा टांगी
3. अभियुक्त भारतोम खण्डाईत का टी-शर्ट और हाफ पैन्ट जिस पर खुन लगा है.



दो लोगों की हुई गिरफ्तारी


(1) राम सिंकु (30 वर्ष)
(2) मारतीम खण्डाईत (27 वर्ष)

आरोपियों की गिरफ्तारी में ये थे शामिल

1. अनु0 पुलिस पदाधिकारी जगन्नाथपुर, ईकुड डुंगडुंग
2. पुलिस निरीक्षक, मनोरंजन प्रसाद सिंह
3. थाना प्रभारी, बालेश्वर उव
4. पु०अपनि, मुकेश हेम्ब्रम
5. पु०अनि, उमाशंकर वर्मा
6. हव. राउफ अंसारी
7. मनोज महतो
8. प्रदीप कुमार पाठक
9. मलाराम हाईबुरु
10. बिशु मुर्मू

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत केंदपोसी के मोईफलोर टोला में धारदार हथियार से एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी गई थी. जिसमें एक 6 साल का बच्चा भी शामिल है. पुलिस घटना के बाद से आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी. पुलिस ने रविवार को दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. एक बेटे ने ही अपने माता- पिता के साथ-साथ अपने भाई और बेटे की निर्मम हत्या की थी.

इसे भी पढे़ं: झारखंड में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या

पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने बताया कि शुक्रवार की देर रात आरोपी ने अपने पिता अनमो खण्डाईत (54 वर्ष), मां मानी खण्डाई (37 वर्ष), भाई गोबरा खण्डाईत (22 वर्ष) और अपने तीन वर्षीय बेटे बासुदेव खण्डाईल की गला काटकर हत्या कर दी थी. एसपी ने बताया कि मारतीम खण्डाईत ने अपने मां- बाप के डांट से परेशान होकर इस तरह का कदम उठाया. उन्होंने बताया कि मारतीम को उसके परिवार वाले काम करने कहते थे और हड़िया पीने से मना करते थे. जिससे वो गुस्से में था. पुलिस ने इस कांड में शामिल एक अन्य अभियुक्त राम सिंकू को भी गिरफ्तार किया है.

जानकारी देते एसपी



इन सामानों की हुई बरामदगी

1. खुन लगा चापड़
2. खुन लगा टांगी
3. अभियुक्त भारतोम खण्डाईत का टी-शर्ट और हाफ पैन्ट जिस पर खुन लगा है.



दो लोगों की हुई गिरफ्तारी


(1) राम सिंकु (30 वर्ष)
(2) मारतीम खण्डाईत (27 वर्ष)

आरोपियों की गिरफ्तारी में ये थे शामिल

1. अनु0 पुलिस पदाधिकारी जगन्नाथपुर, ईकुड डुंगडुंग
2. पुलिस निरीक्षक, मनोरंजन प्रसाद सिंह
3. थाना प्रभारी, बालेश्वर उव
4. पु०अपनि, मुकेश हेम्ब्रम
5. पु०अनि, उमाशंकर वर्मा
6. हव. राउफ अंसारी
7. मनोज महतो
8. प्रदीप कुमार पाठक
9. मलाराम हाईबुरु
10. बिशु मुर्मू

Last Updated : Oct 3, 2021, 9:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.