चाईबासा: एसीबी की टीम ने मनोहरपुर से वन विभाग के रेंजर विजय कुमार को रंगे हाथ पैसे लेते हुए गिरफ्तार किया है. उसके घर से 99 लाख बरामद किया गया है. रेंजर विजय कुमार ने मनोहरपुर निवासी गणेश प्रमाणिक से पलंग जमशेदपुर ले जाने के लिए 2500 की रिश्वत की मांग की थी.
ये भी पढ़ें: म्यूटेशन के लिए मांगी 25 हजार की रिश्वत, ACB ने रंगेहाथ किया गिरफ्तार
मनोहरपुर में एसीबी की कार्रवाई में वन विभाग रेंजर विजय कुमार के घर से 99 लाख रुपए बरामद हुए हैं. जिसके बाद एसीबीने विजय कुनार के कंप्यूटर ऑपरेटर मनीष पोद्दार को भी गिरफ्तार कर लिया है. इस बाबत मनोहरपुर के गणेश प्रमाणिक ने पुराने पलंग को जमशेदपुर ले जाने के एवज में ढाई हजार रुपए घूस मांगने की शिकायत एसीबी से की थी. इसके बाद एसीबी के डीएसपी एस तिर्की के नेतृत्व में हुई कार्रवाई के दौरान वादी से घूस लेते हुए रेंजर और उनके कंप्यूटर ऑपरेटर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया. इसके बाद टीम ने उनके सरकारी आवास की तलाशी ली तो वहां से 99 लाख 2 हजार 540 रुपए नकद बरामद किया है. एसीबी ने दोनों को गिरफ्तार कर जमशेदपुर ले गई है. वहां उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया जायेगा.