ETV Bharat / city

आसमानी बिजली का कहर, 1 युवक की मौत, 2 की हालत गंभीर

बोकारो: चंदनकियारी प्रखंड के बरमसिया ओपी क्षेत्र के लंका गांव में 16 वर्षीय संजय कुमार महतो की वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गई. जबकि उसके दो दोस्तों की हालत गंभीर है, जिनका इलाज चल रहा है.

author img

By

Published : Jun 27, 2019, 10:08 AM IST

कॉन्सेप्ट इमेज

बोकारो: चंदनकियारी प्रखंड के बरमसिया ओपी क्षेत्र के लंका गांव में फुटबॉल खेलने गए एक युवक की वज्रपात से मौत हो गई. जबकि दो अन्य झुलस गए.

वज्रपात से युवक की मौत

दो की हालत गंभीर
जानकारी के अनुसार, बरमसिया ओपी के लंका गांव निवासी 16 वर्षीय संजय कुमार महतो अपने साथियों के साथ फुटबाल खेलने मैदान गया हुआ था. ठनका के साथ तेज बारिश होने पर संजय अपने दो साथियों नरेंद्र महतो और रूपक महतो बारिश से बचने के लिए एक आवस पर रुके और वहीं ठनका गिरा, जिसकी चपेट में तीनों आ गए. संजय की मौत हो गई, जबकि दोनों दोस्तों की हालत गंभीर है.

ये भी पढ़ें- नेतरहाट स्कूल के छात्र रहे अरविंद कुमार बने IB प्रमुख, 30 जून को संभालेंगे पदभार

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इधर, मौत की खबर सुनते ही गांव में मातम छा गया. लंका पंचायत के मुखिया दिलीप महतो ने प्रशासन और बरमसिया ओपी को सूचना दी है. मुखिया ने बताया कि संजय मिलनसार और सरल स्वभाव का था. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

बोकारो: चंदनकियारी प्रखंड के बरमसिया ओपी क्षेत्र के लंका गांव में फुटबॉल खेलने गए एक युवक की वज्रपात से मौत हो गई. जबकि दो अन्य झुलस गए.

वज्रपात से युवक की मौत

दो की हालत गंभीर
जानकारी के अनुसार, बरमसिया ओपी के लंका गांव निवासी 16 वर्षीय संजय कुमार महतो अपने साथियों के साथ फुटबाल खेलने मैदान गया हुआ था. ठनका के साथ तेज बारिश होने पर संजय अपने दो साथियों नरेंद्र महतो और रूपक महतो बारिश से बचने के लिए एक आवस पर रुके और वहीं ठनका गिरा, जिसकी चपेट में तीनों आ गए. संजय की मौत हो गई, जबकि दोनों दोस्तों की हालत गंभीर है.

ये भी पढ़ें- नेतरहाट स्कूल के छात्र रहे अरविंद कुमार बने IB प्रमुख, 30 जून को संभालेंगे पदभार

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इधर, मौत की खबर सुनते ही गांव में मातम छा गया. लंका पंचायत के मुखिया दिलीप महतो ने प्रशासन और बरमसिया ओपी को सूचना दी है. मुखिया ने बताया कि संजय मिलनसार और सरल स्वभाव का था. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Intro:बरमसिया के लंका में बज्रपात से युवक की मौत, दो गंभीरBody:
चंदनकियारी
चंदनकियारी प्रखंड के बरमसिया ओपी क्षेत्र के लंका गांव में फुटबॉल खेलने गए एक युवक का बज्रपात होने मौत गो गया हैं। घटना शाम करीब 9 बजे की बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बरमसिया ओपी के लंका गांव निवासी हरखू महतो के 16 वर्षीय पुत्र संजय कुमार महतो अपने साथियों के साथ प्रतिदिन की भांति शाम को फुटबाल खेलने मैदान गया हुआ था। इतने जोर अंधी के वारिस होने पर मैदान के समीप एक खाली इन्द्रीरा आवास पर संजय कुमार महतो, नरेंद्र महतो एवं रूपक महतो तीनो वारिस से बचने के लिए रुके। कुछ देर बाद आवास पर बज्रपात होने पर संजय की मौके पर ही मौत हो गया। जबकि रूपक एवं नरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया हैं। मौत की खबर सुनते ही गांव में कोहराम छह गया। इधर घायलों को इलाज के लिए एम्बुलेंस नहीं मिलने के कारण निजी वाहन की व्यवस्था करने लगे। खबर लिखे जाने तक इलाज करने के लिए जाने का वाहन नहीं मिला था। इधर लंका पंचायत के मुखिया दिलीप महतो ने प्रशासन एवं बरमसिया ओपी को सूचना दिया हैं। मुखिया ने बताया कि संजय मिलनसार एवं सरल स्वभाव का था। इसी साल वह मैट्रिक की परीक्षा दिया था। परिजनो का रोरो कर बुरा हाल हैं।Conclusion:अभी युवक की लाश को बारमसिया ओपी में रखा गया है पोस्टमार्टम के लिए बोकारो भेजा जाएगा साथ में परिजन एवं गांव के लोग मौजूद है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.