ETV Bharat / city

हैदराबाद में हुई पति की मौत, पत्नी ने प्रशासन से लगाई शव लाने की गुहार

बोकारो से हैदराबाद काम करने गए मजदूर की मौत हो गई है. बोकारो में मृतक की पत्नी ने अपने पति के शव को लाने की गुहार लगाई है.

पीड़ित महिला सरस्वती देवी
author img

By

Published : Jul 27, 2019, 10:03 AM IST

बोकारो: जिले का एक मजदूर काम करने हैदराबाद गया था. लेकिन कुछ ही दिनों के बाद उसकी मौत की खबर सामने आई. जिसके बाद मृतक की पत्नी अपने तीन छोटे बच्चे के साथ अपने पति के शव को वापस लाने के लिए डीसी और एसपी के ऑफिस के चक्कर लगा रही है.

देखें पूरी खबर


जानकारी के अनुसार, सेक्टर फोर थाना क्षेत्र के सेक्टर फोर जी के एक झोपड़ी में रहने वाला 33 वर्षीय रवि गोप हैदराबाद के कन्नूर सिटी में एक केमिकल फैक्ट्री में मजदूरी करता था. अचानक एक महिला को उसके जेठ ने बताया कि उसके पति यानी रवि की मौत हो गई है. उन्होंने ये भी बताया कि बिना पोस्टमार्टम कराए ही उन्होंने शव को हैदराबाद में ही दफना दिया है.

ये भी देखें- बोकारो: पुलिस ने 5 चोरों को किया गिरफ्तार, बरामद किए कई सामान


जिसके बाद महिला सरस्वती देवी ने ससुर और जेठ से उसके नहीं बनने की बात कह कर पति के शव को बोकारो वापस लाने की गुहार लगा रही है. मामले में डीसी ने जहां श्रम विभाग को पूरे मामले की जांच कर शव लाने में परिजनो को आर्थिक मदद करने को कहा है. वहीं, एसपी के आदेश से पीड़िता महिला सरस्वती देवी ने सेक्टर फोर थाना में आवेदन सौंपा है. सेक्टर फोर इंस्पेक्टर विनोद सिंह ने सप्लायर को बुलाकर मामले की पड़ताल और शव को लाने को लेकर उचित कारवाई करने की बात कही.

बोकारो: जिले का एक मजदूर काम करने हैदराबाद गया था. लेकिन कुछ ही दिनों के बाद उसकी मौत की खबर सामने आई. जिसके बाद मृतक की पत्नी अपने तीन छोटे बच्चे के साथ अपने पति के शव को वापस लाने के लिए डीसी और एसपी के ऑफिस के चक्कर लगा रही है.

देखें पूरी खबर


जानकारी के अनुसार, सेक्टर फोर थाना क्षेत्र के सेक्टर फोर जी के एक झोपड़ी में रहने वाला 33 वर्षीय रवि गोप हैदराबाद के कन्नूर सिटी में एक केमिकल फैक्ट्री में मजदूरी करता था. अचानक एक महिला को उसके जेठ ने बताया कि उसके पति यानी रवि की मौत हो गई है. उन्होंने ये भी बताया कि बिना पोस्टमार्टम कराए ही उन्होंने शव को हैदराबाद में ही दफना दिया है.

ये भी देखें- बोकारो: पुलिस ने 5 चोरों को किया गिरफ्तार, बरामद किए कई सामान


जिसके बाद महिला सरस्वती देवी ने ससुर और जेठ से उसके नहीं बनने की बात कह कर पति के शव को बोकारो वापस लाने की गुहार लगा रही है. मामले में डीसी ने जहां श्रम विभाग को पूरे मामले की जांच कर शव लाने में परिजनो को आर्थिक मदद करने को कहा है. वहीं, एसपी के आदेश से पीड़िता महिला सरस्वती देवी ने सेक्टर फोर थाना में आवेदन सौंपा है. सेक्टर फोर इंस्पेक्टर विनोद सिंह ने सप्लायर को बुलाकर मामले की पड़ताल और शव को लाने को लेकर उचित कारवाई करने की बात कही.

Intro:हैदराबाद मजदूरी करने गए बोकारो के एक मजदूर की मौत की खबर के बाद पत्नी अपने पति के शव पाने को लेकर तीन छोटे बच्चो के साथ डीसी और एसपी के यहां चक्कर लगा रही है.डीसी ने जहां श्रम विभाग को पूरे मामले की जांच कर शव लाने में परिजनो को आर्थिक मदद करने को कहा है.वहीं एसपी के आदेश से पीड़िता महिला सरस्वती देवी ने सेक्टर फोर थाना में आवेदन सौपा है.Body:सेक्टर फोर थाना पुलिस महिला के आवेदन पर लेबर सप्लायर को बुलाकर पूछताछ कर रही है.घटना के बाबत बताया जा रहा है कि सेक्टर फोर थाना क्षेत्र के सेक्टर फोर जी के औंरगाबाद मोड़ स्थित झोपड़ी में रहने वाले 33 वर्षीय रवि गोप हैदराबाद के कन्नूर सिटी में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में मजदूरी करने को लेकर 19 जुलाई को गया था.पत्नी से 21 जुलाई को हैदराबाद पहुंचने के बाद बात भी हुई.हैदराबाद में रवि गोप के वासुदेव गोप और भैंसुर दर्शन गोप पूर्व से ही कन्नूर सिटी में रहकर नौकरी कर रहे थे.अचानक ससुर के द्वारा मंगलवार को बीमारी से मौत होने की जानकारी दी.बिना पोस्टमार्टम कराए शव को हैदराबाद में दफना देने की बात ससुर और भैसुर ने फोन पर पत्नी को दी. Conclusion:पत्नी सरस्वती देवी ने डीसी ,एसपी और सेक्टर फोर थाना को दिए आवेदन में पति के शव को लाने की गुहार लगायी है साथ ही बोकारो के हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर नौ के रहने वाले लेबर सप्लायर मुन्ना सिंह और रुपेश सिंह पर मौत के बारे में सही जानकारी नहीं देने का आरोप लगाया है.अब देखना यह है कि बोकारो जिला प्रशासन किस तरह इस गरीब की मदद करता है ताकि महिला के साथ उसके तीन छोटे बच्चो को पिता के दर्शन हो सके.महिला सरस्वती देवी सिर्फ अपने पति के शव को बोकारो लाने की गुहार लगा रही है और कह रही है कि उनके ससुर और भैसुर से उनकी नहीं बनती है लेकिन हैदराबाद जाने के बाद पति की मौत कैसे हुई .वहीं सेक्टर फोर इंस्पेक्टर विनोद सिंह ने सप्लाईयर को बुलाकर मामले की पड़ताल और शव को लाने को लेकर उचित कारवाई करने की बात कही.
बाईट----------
सरस्वती देवी ------- पीड़ित महिला .
विनोद सिंह ---------- इंस्पेक्टर ,सेक्टर फोर थाना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.