ETV Bharat / city

बोकारो में अलग-अलग कांड में गोली लगने से दो लोग घायल, पुलिस कर रही मामले की जांच - Jharkhand news

बोकारो में दो अलग-अलग कांड में दो लोग गोली लगने से घायल हो गए (Two people injured in separate case of shooting ). पहली घटना बैंक ऑफ बडौदा की है जहां गार्ड किशोर कुमार के बंदूक से गोली चलने से एक व्यक्ति घायल हो गया. वहीं एक अन्य मामले में इरफान अंसारी नाम के व्यक्ति पर गोलीबारी की गई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 1, 2022, 10:49 PM IST

बोकारो: चास बाईपास रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में गार्ड किशोर कुमार चौधरी की बंदूक से चली गोली से बैंक का पिउन शंकर घायल हो गया (Two people injured in separate case of shooting). जिसके बाद उसे बोकारो जनरल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. इस मामले में चास पुलिस गार्ड किशोर से पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़े: Murder in Bokaro: गोली मारकर महिला की हत्या, जमीनी विवाद में हुआ कत्ल

जानकारी के अनुसार, गार्ड के बंदूक का बेल्ट टूट गया और उसका बंदूक कंधे से नीचे गिर गया और फायर हो गया. गोली पिऊन के दाहिने पैर में लगी. गोली चलने के बाद बैंक में अफरा तफरी मच गई. इधर इस मामले में पुलिस कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है. हालांकि चास पुलिस ने गार्ड किशोर कुमार चौधरी हिरासत में ले लिया और थाना ले जाकर पूछताछ कर रही है.

वहीं एक अन्य मामले में डॉक्टर इरफान अंसारी पर अपराधियों ने की ताबड़तोड़ पांच फायरिंग की है. हालांकि इसमें इरफान अंसारी नाम का शख्स बाल बाल बच गया. कहा जा रहा है कि जब हमला हुआ उस वक्त इरफान चास से अपने घर तेतुलिया जा रहे थे. इसी दौरान सड़क के दोनों तरफ खड़े दो अपराधियों ने इनके इनोवा गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायर कर दिया. हमले के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. कहा जा रहा है कि ये हमला बोकारो के सेक्टर 12 थाना इलाके में किया गया है.

बोकारो: चास बाईपास रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में गार्ड किशोर कुमार चौधरी की बंदूक से चली गोली से बैंक का पिउन शंकर घायल हो गया (Two people injured in separate case of shooting). जिसके बाद उसे बोकारो जनरल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. इस मामले में चास पुलिस गार्ड किशोर से पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़े: Murder in Bokaro: गोली मारकर महिला की हत्या, जमीनी विवाद में हुआ कत्ल

जानकारी के अनुसार, गार्ड के बंदूक का बेल्ट टूट गया और उसका बंदूक कंधे से नीचे गिर गया और फायर हो गया. गोली पिऊन के दाहिने पैर में लगी. गोली चलने के बाद बैंक में अफरा तफरी मच गई. इधर इस मामले में पुलिस कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है. हालांकि चास पुलिस ने गार्ड किशोर कुमार चौधरी हिरासत में ले लिया और थाना ले जाकर पूछताछ कर रही है.

वहीं एक अन्य मामले में डॉक्टर इरफान अंसारी पर अपराधियों ने की ताबड़तोड़ पांच फायरिंग की है. हालांकि इसमें इरफान अंसारी नाम का शख्स बाल बाल बच गया. कहा जा रहा है कि जब हमला हुआ उस वक्त इरफान चास से अपने घर तेतुलिया जा रहे थे. इसी दौरान सड़क के दोनों तरफ खड़े दो अपराधियों ने इनके इनोवा गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायर कर दिया. हमले के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. कहा जा रहा है कि ये हमला बोकारो के सेक्टर 12 थाना इलाके में किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.