चंदनकियारी/बोकारो: जिले में मतदाताओं को चुनाव के प्रति जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन विभिन्न तरीके आजमा रही है. इसके तहत चंदनकियारी के सिलफोर गांव स्थित दामोदर नदी के तट पर सैंड आर्टिस्ट अजय शंकर महतो ने बालू के रेत पर कलाकृति बनाई.
बालू रेत में बनी इस कलाकृति से मतदाताओं के बीच मतदान करने का संदेश और अपील अजय शंकर कर रहे हैं. इस भव्य कलाकृति को देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं.
ये भी पढ़ें-रांची: कांटा टोली में बन रहे ओवर ब्रिज ने बढ़ाई लोगों की परेशानी, जाम और धूल-मिट्टी से लोग बेहाल
स्वीप कार्यक्रम के तहत उपविकास आयुक्त रवि रंजन मिश्रा और प्रखंड विकास पदाधिकारी रविन्द्र गुप्ता कलाकृति देखने पहुंचे. उन्होंने कहा कि लोग मतदान के लिए जाग उठे है.