बोकारो: बेरमो विधानसभा चुनाव के नामांकन प्रपत्र बिक्री के दूसरे दिन पांच प्रपत्र की बिक्री हुई. वहीं दूसरे दिन भी किसी भी अभ्यर्थी ने अपना नामांकन दाखिल नहीं किया. नामांकन पत्र लेने वालों में से कांग्रेस पार्टी से कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह, बसपा के अजय रंजन और निर्दलीय लाल चंद महतो, द्वारिका प्रसाद लाला और दिनेश कुमार मुंडा ने नामांकन प्रपत्र खरीदा है. ये जानकारी बेरमो निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी ने दी.
ये भी पढ़ें-नए कृषि कानून के खिलाफ कांग्रेस का किसान सम्मेलन, कहा- किसान मालिक से मजदूर और मजबूर हो जाएंगे
ये लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बेरमो सीओ मनोज कुमार और बीडीओ रोशन कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी छवि बाला बारला, गोमिया इंस्पेक्टर सुजीत कुमार, तेनुघाट ओपी प्रभारी विजय प्रसाद सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
प्रशासन पूरी तरह अलर्ट
नामांकन पत्र की बिक्री के समय अनुमंडल कार्यालय के नाजिर नेयाज अहमद भी मौजूद थे. प्रशासन पूरी तरह अलर्ट नजर आया. अनुमंडल कार्यालय के के गेट पर बैरियर लगाया हुआ था और प्रशासन पूरी तरह चुस्त-दुरुस्त देखा गया. बेरमो विधानसभा चुनाव के नामांकन प्रपत्र बिक्री के दूसरे दिन पांच प्रपत्र की बिक्री हुई, इस तरह कुल मिलाकर 8 प्रपत्र की बिक्री हुई.
दूसरे दिन नहीं हुआ नामांकन
नामांकन के दूसरे दिन भी किसी अभ्यार्थी का नामांकन नहीं हुआ. कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह 13 अक्टूबर दिन मंगलवार को नामांकन पत्र भरेंगे. ये जानकारी मिथलेश तिवारी ने नामांकन प्रपत्र खरीदने के बाद दी.