बोकारो: पांच बार सांसद रहे रविंद्र पांडेय ने एलान किया है कि वह गिरिडीह से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी जो आदेश देगी उसका पालन करेंगे, रविंद्र पांडे ने कहा कि टिकट कटने से दुख तो हुआ है क्योंकि वो कोई साधु महात्मा नहीं हैं. लेकिन एक समय के बाद अच्छे-अच्छे दुख भी भर जाते हैं.
रविंद्र पांडेय एनडीए उम्मीदवार चंद्र प्रकाश चौधरी के पक्ष में प्रचार करने के सवाल पर स्थिति स्पष्ट करने से बचते नजर आए. उन्होंने कहा है कि पार्टी जो आदेश देगी उसका पालन करेंगे. पार्टी ने उन्हें स्टार प्रचारक बनाया है. टिकट नहीं मिलने के बाद स्टार प्रचारक बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनका सितारी कभी अस्त नहीं हुआ था. वहीं बसपा से चुनाव लड़ने की खबरों पर उन्होंने कहा की बसपा एक बड़ी राष्ट्रीय पार्टी है. अब यहां से कौन चुनाव लड़ेगा और नहीं यह उनके मतलब का विषय नहीं है.
रविंद्र पांडे ने व्यंग्य करते हुए कहा उन्होंने तो कोई काम ही नहीं किया है, सारा काम प्रधानमंत्री ने किया है और प्रधानमंत्री के काम पर चंद्र प्रकाश चौधरी को वोट मिलेगा. बता दें कि रविंद्र पांडे टिकट कटने के बाद से नाराज चल रहे. कहा जा रहा है कि वह जेएमएम, जदयू कांग्रेस से टिकट पाने के लिए लगातार कोशिश कर रहे थे.