बोकारो: बेरमो के नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक कुमार जय मंगल सिंह का बुधवार देर रात एक अलग रूप देखने को मिला. 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला घायल अवस्था में जैना मोड़ रेफरल अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टर ने अपने केबिन में बुलाकर इलाज करने की बात कही. तब तक बेरमो विधायक वहां पहुंचे और बुजुर्ग महिला के पास डॉक्टर के नहीं जाने से भड़क उठे.
दरअसल, जैना मोड़ रेफरल अस्पताल में सड़क हादसे के बाद इलाज कराने पहुंची 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला को महिला चिकित्सक ने इलाज कराने के लिए अपने कमरे में आने की बात कही. इस पर बेरमो विधायक भड़क गए. इस दौरान विधायक कुमार जय मंगल सिंह जैसे ही अस्पताल पहुंचे, तो वहां उपस्थित लोगों ने उनसे शिकायत करते हुए बताया कि अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉ प्रीति, 70 वर्षीय महिला मरीज को कमरे में बुला रही है, जबकि महिला घायल होने के कारण वहां नहीं जा पा रही.
ये भी पढ़ें: CID पर बढ़ा लोगों का भरोसा, प्रोफेसनल जांच एजेंसी बनाएंगे: एडीजी
इसके बाद विधायक ने महिला चिकित्सक को उनकी सेवा की बात याद दिलाकर उनको फटकार लगाई. इस दौरान विधायक ने महिला चिकित्सक को बताया कि वह बेरमो के विधायक हैं. महिला चिकित्सक ने भी उनसे सवाल जवाब करना शुरू कर दिया. गुस्से से तिलमिलाए विधायक ने बोकारो के सिविल सर्जन को फोन किया और महिला चिकित्सक पर कार्रवाई करने की मांग की. उन्होंने सिविल सर्जन को कहा कि अगर जल्द महिला चिकित्सक पर कार्रवाई नहीं हुई, तो वह स्वास्थ्य मंत्री से लेकर स्वास्थ्य सचिव तक इसकी शिकायत करेंगे. विधायक ने इस दौरान अस्पताल के रजिस्टर में भी शिकायत लिखकर उसकी फोटो खींच ली.
वहीं, इस मामले में बोकारो के सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार पाठक ने महिला चिकित्सक को पत्र लिखकर स्पष्टीकरण देने की बात कही. साथ ही उन्होंने कमेटी बनाकर मामले की जांच के आदेश दिये हैं. सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार पाठक ने बताया कि चिकित्सक का व्यवहार अपने मरीज के प्रति ठीक नहीं था. उन्होंने कहा कि विधायक से एक बार महिला चिकित्सक को माफ करने की वो अपील करेंगे.