बोकारो: आज दीपावली का त्योहार है. इसे लेकर बोकारो के नया मोड़ स्थित फूल मंडी में फूलों का बाजार सजाया गया है. अहले सुबह से ही लोग फूलों की खरीदारी करने के लिए इस फूल मंडी में पहुंच रहे हैं. लोग बिना मास्क, सोशल डिस्टेंसिग के धड़ल्ले से खरीदारी कर रहे हैं.
दीपावली के दिन मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना करने से पहले मां का आगमन के साथ हो सके, इसे लेकर घरों, दुकानों और अपने प्रतिष्ठानों में फूलों की सजावट करते हैं. इसके साथ ही सभी दुकानों के आगे केला का पेड़ भी रखते हैं, लेकिन जिस प्रकार से इस बार फूलों में महंगाई देखी जा रही है. ऐसे में ग्राहक से लेकर दुकानदार सभी परेशान हैं.
फूल खरीदने आए ग्राहकों का कहना है कि इस बार फूलों की महंगाई पिछले साल से काफी अधिक दिखाई दे रही है. इस कारण पहले से कम संख्या में फूलों की खरीदारी की जा रही है ताकि त्योहार ठीक से मनाया जा सके.
ये भी पढ़े- हजारीबागः पटाखे बेचने में हो रहा नियमों का उल्लंघन, खुले में हो रही बिक्री
वहीं, दुकानदारों का कहना है कि जिस प्रकार से कोरोना का कहर देखने को मिला है. ऐसे में इस बार फूल व्यवसायियों में भी इसका असर देखा जा रहा है. इस बार कोलकाता के मंडी में ही फूल महंगे थे. दुकानदारों ने कहा जिस प्रकार की उम्मीद थी कि फूलों की बिक्री होगी अभी तक इस प्रकार बाजार में रौनक नहीं देखने को मिली है. इस बार फूल खरीदारी कर लाने में किराया भी अधिक लगा है.