बोकारो: नक्सल प्रभावित गोमिया प्रखंड में शुक्रवार को नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया. नक्सलियों के सशस्त्र दस्ता ने सड़क निर्माण कार्य में लगे एक जेसीबी और ट्रैक्टर सहित बाइक को आग के हवाले कर दिया, जबकि पिंडरा निवासी मुंशी रमेश मांझी को गोली मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
घटना को अंजाम देने से पहले नक्सलियों ने कार्यरत मजदूरों को वहां से भगा दिया और मुंसी का हाथ पैर बांध दिया. घटना की सूचना मिलते ही बेरमो एसडीपीओ अंजनी अंजन और एएसपी अभियान उमेश कुमार सीआरपीएफ 26 बटालियन के जवानों के साथ घटनास्थल की ओर पैदल पहुंचे और मामले की जांच की.