ETV Bharat / city

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, कुख्यात नक्सली मंगरा मांझी गिरफ्तार - झारखंड न्यूज

जिला पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. सर्च ऑपरेशन के तहत नक्सली मंगरा मांझी को पुलिस ने नारायणपुर के कौसी गांव से गिरफ्तार किया. मंगरा मांझी नक्सली कमांडर रणविजय महतो दस्ता का खास सहयोगी माना जाता है.

कुख्यात नक्सली मंगरा मांझी गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 13, 2019, 3:14 AM IST

बोकारो: जिला पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. सर्च ऑपरेशन के तहत नक्सली मंगरा मांझी को पुलिस ने नारायणपुर के कौसी गांव से गिरफ्तार किया. मंगरा मांझी नक्सली कमांडर रणविजय महतो दस्ता का खास सहयोगी माना जाता है.

कुख्यात नक्सली मंगरा मांझी गिरफ्तार
undefined

नक्सली मंगला मांझी पर कई अपराधिक मुकदमें दायर हैं. पुलिस मंगला मांझी को पकड़ने के लिए कई महिनों से सर्च अभियान चला रही थी. मंगला मांझी कई बेगुनाहों की हत्या करने में संलिप्त रहा है. 28 जुलाई 2018 से 3 अगस्त 2018 तक भाकपा माओवादी संगठन द्वारा शहिद सप्ताह मनाने को लेकर पर्चा चिपकाने के भी मामले भी मंगला मांझी पर दर्ज है.

एएसपी आर रामकुमार ने बताया कि मंगरा मांझी का पीलपीलो से बुडगड्डा के रास्ते अपने घर की तरफ जाने की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस की सक्रियता से उसे गिरफ्तार किया गया, साथ ही उन्होंने बताया कि मंगला मांझी पर 7/18 कडरू खूंटा निवासी सोना राम की हत्या करने के मामले दर्ज हैं, इसके अलावे भी कई जघन्य अपराध पूछताछ में उसने कबूल किए हैं.

सहायक पुलिस अधीक्षक आर राम कुमार के बताया की बेरमो अंचल के पुलिस निरीक्षक लक्ष्मीकांत, पैंक नारायणपुर थाना प्रभारी संदीप कुजुर के साथ सीआरपीएफ की टीम के नेतृत्व में मंगला मांझी को गिरफ्तार किया गया है.

undefined

बोकारो: जिला पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. सर्च ऑपरेशन के तहत नक्सली मंगरा मांझी को पुलिस ने नारायणपुर के कौसी गांव से गिरफ्तार किया. मंगरा मांझी नक्सली कमांडर रणविजय महतो दस्ता का खास सहयोगी माना जाता है.

कुख्यात नक्सली मंगरा मांझी गिरफ्तार
undefined

नक्सली मंगला मांझी पर कई अपराधिक मुकदमें दायर हैं. पुलिस मंगला मांझी को पकड़ने के लिए कई महिनों से सर्च अभियान चला रही थी. मंगला मांझी कई बेगुनाहों की हत्या करने में संलिप्त रहा है. 28 जुलाई 2018 से 3 अगस्त 2018 तक भाकपा माओवादी संगठन द्वारा शहिद सप्ताह मनाने को लेकर पर्चा चिपकाने के भी मामले भी मंगला मांझी पर दर्ज है.

एएसपी आर रामकुमार ने बताया कि मंगरा मांझी का पीलपीलो से बुडगड्डा के रास्ते अपने घर की तरफ जाने की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस की सक्रियता से उसे गिरफ्तार किया गया, साथ ही उन्होंने बताया कि मंगला मांझी पर 7/18 कडरू खूंटा निवासी सोना राम की हत्या करने के मामले दर्ज हैं, इसके अलावे भी कई जघन्य अपराध पूछताछ में उसने कबूल किए हैं.

सहायक पुलिस अधीक्षक आर राम कुमार के बताया की बेरमो अंचल के पुलिस निरीक्षक लक्ष्मीकांत, पैंक नारायणपुर थाना प्रभारी संदीप कुजुर के साथ सीआरपीएफ की टीम के नेतृत्व में मंगला मांझी को गिरफ्तार किया गया है.

undefined
Intro:Body:

बोकारो: जिला पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. सर्च ऑपरेशन के तहत नक्सली मंगरा मांझी को पुलिस ने नारायणपुर के कौसी गांव से गिरफ्तार किया. मंगरा मांझी नक्सली कमांडर रणविजय महतो दस्ता का खास सहयोगी माना जाता है. 



नक्सली मंगला मांझी पर कई अपराधिक मुकदमें दायर हैं. पुलिस मंगला मांझी को पकड़ने के लिए कई महिनों से सर्च अभियान चला रही थी. मंगला मांझी कई बेगुनाहों की हत्या करने में संलिप्त रहा है. 28 जुलाई 2018 से 3 अगस्त 2018 तक भाकपा माओवादी  संगठन द्वारा शहिद सप्ताह मनाने को लेकर पर्चा चिपकाने के भी मामले भी मंगला मांझी पर दर्ज है. 



एएसपी आर रामकुमार ने बताया कि मंगरा मांझी का पीलपीलो से बुडगड्डा के रास्ते अपने घर की तरफ जाने की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस की सक्रियता से उसे गिरफ्तार किया गया, साथ ही उन्होंने बताया कि मंगला मांझी पर 7/18 कडरू खूंटा निवासी सोना राम की हत्या करने के मामले दर्ज हैं, इसके अलावे भी कई जघन्य अपराध पूछताछ में उसने कबूल किए हैं.  



सहायक पुलिस अधीक्षक आर राम कुमार के बताया की बेरमो अंचल के पुलिस निरीक्षक लक्ष्मीकांत, पैंक नारायणपुर थाना प्रभारी संदीप कुजुर के साथ सीआरपीएफ की टीम के नेतृत्व में मंगला मांझी को गिरफ्तार किया गया है. 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.