बोकारोः भोजुडीह के चंदनकियारी थाना क्षेत्र अंतर्गत बरमसिया ओपी के लंका में बीती रात स्कार्पियो सवार अज्ञात अपराधियों ने तीन लोगों को गोली मार दी थी. इस गोलीकांड में एक की मौत जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इस घटना की जानकारी जैसे ही विधायक अमर कुमार बाउरी को मिली उन्होंने मृतक के परिजनों से मुलाकात की.
ये भी पढ़ें-3 दिवसीय एक्सपो का आयोजन, 300 करोड़ से अधिक के व्यवसाय की उम्मीद
इस घटना में 45 वर्षीय वासुदेव महतो की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी. वहीं दो अन्य विंदेश्वर महतो और चंद्रकांत महतो गंभीर रूप से घायल हो गए थे. वहीं, जानकारी मिलते ही पूर्व मंत्री सह चंदनकियारी के वर्तमान विधायक अमर कुमार बाउरी देवघर से सीधा घटना स्थल पहुंचे और मृतक के परिजनों से मुलाकात की.
वर्तमान सरकार को कोसते हुए उन्होंने घटना की निंदा की. उन्होंने कहा कि अब राज्य में कानून व्यवस्था लचर होती चली जा रही है और अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है, जो सरकार के लिए गंभीर चुनौती है. उन्होंने कहा कि सरकार अविलंब अपराधियों को गिरफ्तार करें, साथ ही घायलों के बेहतर इलाज का प्रबंध करे.
गौरतलब है कि स्कार्पियो सवार अपराधी लंका मोड़ के समीप रोड के किनारे कुछ जला रहे थे, उसी समय बाजार से लौट रहे बासुदेव महतो, चंद्रकांत महतो और बिंदेश्वर महतो उक्त स्थान पर रुक कर उनसे जानने का प्रयास किया तभी अचानक अपराधियों ने गोली चला दी. जिससे घटनास्थल पर ही वासुदेव महतो की मौत हो गई जबकि चंद्रकांत महतो और बिंदेश्वर महतो घायल हो गए.