बोकारो: चंदनकियारी के विधायक अमर कुमार बाउरी ने वेदांता कंपनी को चेतावनी दी. उन्होंने मजदूरों के अधिकार और आर्थिक हक के लिए यूनियन को मान्यता देने को कहा. अगर कंपनी इस विषय पर विचार नहीं करती है तो आने वाले समय में आमरण अनशन कर इन मांगों को पूरा करवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि मजदूरों के हक के लिए अगर जान भी देनी पड़े तो एक जनप्रतिनिधी होने के नाते वे करेंगे.
700 से अधिक मजदूरों को काम से हटाया
विधायक ने कहा कि वेदांता कंपनी को बड़ी ही उम्मीद से यहां मौका दिया गया था ताकि स्थानीय लोगों और मजदूरों को रोजगार मिल सके लेकिन कंपनी ने स्थानीय लोगों को नौकरी देना तो दूर उन्हें अपने काम से भी हटाना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल के समय कंपनी ने 700 से अधिक मजदूरों को काम से हटा दिया. वहीं कंपनी ने लिखित रूप से जिला प्रशासन को यह आश्वासन दिया था कि जैसे ही स्थिति पर नियंत्रण होने लगेगा उन सभी मजदूरों को फिर से काम पर वापस ले लिया जाएगा. इस बीच सभी मजदूरों को उनके हक का वेतन भी समय पर दिया जाएगा लेकिन कंपनी ने मात्र 400 मजदूरों को काम पर वापस लिया.
वहीं, बाकी के मजदूरों को काम पर वापस नहीं लिया. कंपनी ने कई मजदूरों के गेट पास को भी रेन्यूअल नहीं किया था. जिसके बाद विधायक स्तर पर पहल करने के बाद कंपनी ने मजदूरों का गेट पास रेन्यूअल किया. उन्होंने कहा कि वेदांता कंपनी ने अभी तक किसी तरह की कोई नियुक्ति नहीं की है. जबकि चंदनकियारी में बीटेक और तकनीकि रूप से स्कील्ड कामगार उपलब्ध हैं. छोटे-बड़े ठेके भी बाहरी लोगों को दिया जा रहा है.
मजदूरों की स्थिति दयनीय
बाउरी ने कहा कि कंपनी वैसे लोगों को भी नौकरी से हटा दे रही है जिनकी नियुक्ति अनुकंपा के आधार पर हुई थी. आज वैसे लोगों की स्थिति दयनीय बनी हुई है. इन सभी मुद्दों को लेकर उन्होंने कंपनी से मांग किया कि मजदूरों के हक और अधिकार के लिए एक यूनियन को मान्यता दे ताकि किसी भी मजदूर को अपने अधिकार के लिए भटकना न पड़े. उन्होंने बताया कि इन सभी मांगों को लेकर एक मांग पत्र लिखित रूप से कंपनी को भेजा जा रहा है. अगर जल्द ही इन मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आने वाले समय में एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
ये भी देखें- facebook वाला प्यार पहुंचा मुकाम पर, प्रेमी जोड़े ने रचा ली शादी
विधायक ने पांच दिव्यांगो को दी स्कूटी
चंदनकियारी विधायक सह सूबे के पूर्व मंत्री अमर कुमार बाउरी अपने मद से चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के पांच दिव्यांगों को ट्राई साइकिल स्कूटी दी. मौके पर विधायक ने कहा कि दिव्यांग समाज का अभिन्न अंग है. समाज हर एक व्यक्ति को उनके आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने की आवश्यकता है ताकि वे भी अपने कमजोरी को भूल कर सामान्य लोग की तरह जीवन यापन कर सकें. इस अवसर पर दिव्यांगों ने विधायक को आभार जताया.
मौके पर भाजपा नेता जयदेव राय, सांसद प्रतिनिधि नारायण साव, विनोद गोराईं, संजय माहथा, राकेश माहथा, दुर्गा प्रसाद दे, सुकोमल पाल, मिहिर बाउरी, संजय सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे.