ETV Bharat / city

कोरोना संकट: विधायक अमर बाउरी ने की लॉकडाउन 2.0 को सफल बनाने की अपील

बोकारो के चंदनकियारी के विधायक अमर बाउरी ने लोगों से अपील करते हुए लॉकडाउन को सफल बनाने की बात कही. उन्होंने यह भी कहा कि आपके सहयोग की बिना इस महामारी से लड़ाई संभव नहीं है इसलिए पीए की बातों का आदर करते हुए नियमों का पालन जरूर करें.

Amar, अमर
अमर बाउरी, विधायक
author img

By

Published : Apr 14, 2020, 7:39 PM IST

चंदनकियारी, बोकारो: जिले के चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सह सूबे के पूर्व मंत्री अमर कुमार बाउरी ने लोगों से लॉकडाउन टू को सफल बनाने की अपील की है. इस दौरान उन्होंने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि आज पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है, विश्व के सभी राष्ट्राध्यक्ष अपने-अपने राष्ट्र को बचाने के लिए प्रयासरत हैं, इसमे भारत भी अछूता नहीं है. देश के माननीय प्रधानमंत्री भाई नरेंद्र मोदी के अथक प्रयास के कारण कोरोना भारत मे पांव पसार नहीं पाया, फिर भी जितना हुआ वो कम नहीं है.

अमर बाउरी का बयान

उन्होंने आगे कहा कि अंबेडकर जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री जी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार प्रथम चरण के लॉकडाउन पालन करते हुए सफल बनाया है. उसी प्रकार चरण टू के लॉकडाउन को भी 3 मई तक संयमित होकर पालन करना है. इसके साथ ही घर के बूढ़े-बुजुर्ग की खास देखभाल और अगल-बगल के गरीब असहाय और जरूरतमंद परिवारों को यथासंभव मदद करने का भी आग्रह किया. इसके अलावा लोगों से घरों से न निकलने का भी आग्रह किया और कहा की जरूरी होने पर बिना मास्क के न निकलें.

चंदनकियारी, बोकारो: जिले के चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सह सूबे के पूर्व मंत्री अमर कुमार बाउरी ने लोगों से लॉकडाउन टू को सफल बनाने की अपील की है. इस दौरान उन्होंने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि आज पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है, विश्व के सभी राष्ट्राध्यक्ष अपने-अपने राष्ट्र को बचाने के लिए प्रयासरत हैं, इसमे भारत भी अछूता नहीं है. देश के माननीय प्रधानमंत्री भाई नरेंद्र मोदी के अथक प्रयास के कारण कोरोना भारत मे पांव पसार नहीं पाया, फिर भी जितना हुआ वो कम नहीं है.

अमर बाउरी का बयान

उन्होंने आगे कहा कि अंबेडकर जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री जी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार प्रथम चरण के लॉकडाउन पालन करते हुए सफल बनाया है. उसी प्रकार चरण टू के लॉकडाउन को भी 3 मई तक संयमित होकर पालन करना है. इसके साथ ही घर के बूढ़े-बुजुर्ग की खास देखभाल और अगल-बगल के गरीब असहाय और जरूरतमंद परिवारों को यथासंभव मदद करने का भी आग्रह किया. इसके अलावा लोगों से घरों से न निकलने का भी आग्रह किया और कहा की जरूरी होने पर बिना मास्क के न निकलें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.