बोकारोः चास थाना क्षेत्र के तेलीडीह मोड़ के पास शनिवार देर रात चास पुलिस के एक जवान ने संदिग्ध अवस्था में पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के रहने वाले विश्वजीत कुमार को पकड़ा उसके हाथ में दो झोले में लगभग 400 पीस कोरेक्स सिरप पाया गया. पूछताछ में उसने बताया कि नेशनल एजेंसी नामक दवा दुकान से यह सप्लाई लिया है. जिसे पुरूलिया में जाकर नशाखोरी करने वाले युवकों के बीच ऊंची कीमत में बेचकर मुनाफा कमाएगा. इसकी सूचना ड्रग इंस्पेक्टर को दी गयी है जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई.
दुकान की जांच में कई तथ्य सामने आए हैं जिस पर ड्रग इंस्पेक्टर के कार्यालय में गहन अध्ययन किया जा रहा है. चास चेकपोस्ट स्थित नेशनल एजेंसी नामक दवा दुकान में मौजूद दवा के स्टॉक की जांच की गई. चास इंस्पेक्टर अमिताभ राय के साथ पुलिस फोर्स की मौजूदगी में जिले के ड्रग इंस्पेक्टर नसीम आलम ने उक्त दुकान में स्टॉक का मिलान किया. ड्रग इंस्पेक्टर को सूचना मिली थी कि उक्त एजेंसी के पास मात्रा से अधिक दवा का भंडारण है. साथ ही एजेंसी के जरिए मात्रा से अधिक दवा की बिक्री भी की जा रही है. ड्रग इंस्पेक्टर के प्रतिवेदन पर चास पुलिस इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता आज हो सकते हैं डिस्चार्ज, रिम्स में हुआ है हर्निया का ऑपरेशन
बता दें की कोरेक्स सिरप का इस्तेमाल खांसी की दवा के अलावा नशा के लिए भी किया जाता है. एक एजेंसी से इतनी मात्रा में सिरप किसी एक व्यक्ति को देना अपने आप में पूरी कहानी बताती है. इस प्रकरण की खास बात ये है कि इन पर नजर रखने के लिए जिले में ड्रग इंस्पेक्टर पदस्थापित है. बावजूद यह घटनाक्रम विभाग की भूमिका को संदेहास्पद बनाती है.