ETV Bharat / city

एक शख्स की ट्रेन से कटकर मौत, रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान हादसा - बोकारो पुलिस

चंदनकियारी सियालजोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत तालगड़िया स्टेशन में रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से एक शख्स की मौत. कान से कम सुनता था पावन महतो.

मृतक पावन महतो
author img

By

Published : Jun 13, 2019, 7:30 AM IST

Updated : Jun 13, 2019, 8:32 AM IST

बोकारो: चंदनकियारी सियालजोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत तालगड़िया स्टेशन में रेल पटरी पार करने के दौरान ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत हो गई. इसकी सूचना आरपीएफ को दी गई.

कम सुनते थे पावन महतो

बताया जा रहा है कि पतित पावन महतो नयावन गांव का रहनेवाला था. वो गांव से साइकिल लेकर निकला और तालगड़िया स्टेशन में ट्रैक पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आ गया. पावन को ठीक से सुनाई भी नहीं देता था.

वहीं, घटना के बाद परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल शख्स के शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.

बोकारो: चंदनकियारी सियालजोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत तालगड़िया स्टेशन में रेल पटरी पार करने के दौरान ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत हो गई. इसकी सूचना आरपीएफ को दी गई.

कम सुनते थे पावन महतो

बताया जा रहा है कि पतित पावन महतो नयावन गांव का रहनेवाला था. वो गांव से साइकिल लेकर निकला और तालगड़िया स्टेशन में ट्रैक पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आ गया. पावन को ठीक से सुनाई भी नहीं देता था.

वहीं, घटना के बाद परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल शख्स के शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.

Intro:तलगड़िया स्टेशन में रेल पटरी पार करने में अनियंत्रित गतिमान ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति गई जानBody:चंदनकियारी: सियालजोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत तलगड़िया रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक के किनारे पर लगभग 50 वर्ष की आयु के एक मृत अधेड़ व्यक्ति का शरीर गिरे होने के बारे में सूचना आरपीएफ को मिला। आरपीएफ पहुंचने के बाद शव को अपने कब्जे में लिया। मौके पर मृतक का परिजन तथा मृतक बेटा पहुंचा। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि पतित पावन महतो पिता महेश्वर महतो( 50 वर्षीय) व्यक्ति जो नयावन गांव के निवासी था। अपने गांव से साइकिल लेकर निकला, तालगडिया स्टेशन समीप ट्रैक पार करके दूसरे गांव जरूरी काम के लिए जा रहा था। कान में सुनाई नही देता था जिसके कारण पटरी पार करते हुए ट्रेन की हरेन नही सुनाई दिया और तेज गति से एक ट्रेन की चपेट में आ जाने से घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गया। मृतक के बेटे ने मौके पर अपने पिता के शव को सौंपने के लिए OC / GRPS / BJE को एक लिखित आवेदन दिया और SRP DHN से आवश्यक अनुमति के बाद, ASI सतीश बलमुचु GRPS / BJE ने शव को उनके बेटे को सौंप दिया।  पीओ में गवाहों की उपस्थिति में जितेंद्र महतो रहा। आरपीएफ / पोस्ट / भोजुडीह ने यूटीआई केस नंबर- बीजेई / यूटीआई नंबर -05 /19दर्ज किया है।Conclusion:कान में सुनाई नहीं देने के कारण ट्रेन की आवाज नहीं सुनाई दिया जिसके कारण गई जान
Last Updated : Jun 13, 2019, 8:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.