बोकारो: चंदनकियारी सियालजोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत तालगड़िया स्टेशन में रेल पटरी पार करने के दौरान ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत हो गई. इसकी सूचना आरपीएफ को दी गई.
कम सुनते थे पावन महतो
बताया जा रहा है कि पतित पावन महतो नयावन गांव का रहनेवाला था. वो गांव से साइकिल लेकर निकला और तालगड़िया स्टेशन में ट्रैक पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आ गया. पावन को ठीक से सुनाई भी नहीं देता था.
वहीं, घटना के बाद परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल शख्स के शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.