बोकारो: आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 को लेकर राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. पार्टी के नेता जनता से जुड़े मुद्दों को लगातार उठाकर, उन्हें हक दिलाने की बात कर रहे हैं. इसी कड़ी में झारखंड विकास मोर्चा के नेता डॉ प्रकाश सिंह ने तिरंगा सह अधिकार यात्रा निकाली. अमीर हो या गरीब 'समान शिक्षा' से बदलेगी भारत की तस्वीर, यह इस यात्रा की थीम रही.
जेवीएम के नेता डॉ प्रकाश सिंह ने चास में तिरंगा सह अधिकार यात्रा निकालते हुए लोगों से कहा कि बोकारो में छोटे-बड़े मिलाकर हजार से ऊपर कारखाने जनता के विकास के लिए लगे हैं. इनका हर साल मुनाफा हजारों करोड़ रुपये है. सवाल है कि संसाधनों के बावजूद लगातार युवाओं का पलायन बढ़ रहा है. लाखों नौजवान इंजीनियरिंग, आईटीआई, बी.एड आदि डिग्रियां लेकर रोड पर ठोकरे खा रहे हैं. ग्रामीणों को मजदूरी भी नहीं मिल पा रही है.
पूरा जिला बिजली और पानी की समस्याओं से जूझ रहा है. शिक्षा के नाम पर शहर में एक भी मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज नहीं है. यहां तक कि शहर के सारे स्कूल बंद पड़े हैं. गांव में शिक्षा के नाम पर बच्चों को केवल खिचड़ी खिलाई जा रही है. शिक्षा एक व्यापार बन चुका है. विधायक पानी बेचने में और अधिकारी नाजायज पैसों की उगाही में लिप्त है. सरकार योजना की जगह गरीबों को झुनझुना देकर वोट की राजनीति कर रही है. यह सारी बातें लोग तब समझेंगे जब उन्हें गुणात्मक शिक्षा मिलेगी.