बोकारोः हेमंत सोरेन जो वादा करते हैं उसे पूरा भी करते हैं यह बातें राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने सोमवार को औरैया सड़क हादसे में मारे गए मृतक मजदूरों के परिजनों को मुआवजा राशि देने के बाद मीडिया से बात करते हुए कही. औरैया उत्तर प्रदेश में हुए भीषण सड़क हादसे में जांच प्रखंड के 13 मजदूरों की मौत हो गई थी, जबकि 4 मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए थे.
2 महीने बीत जाने के बाद आज राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो गोपालपुर पंचायत के खीराबेड़ा गांव में पहुंचे, जहां के सात मजदूर इस हादसे में जान गवां चुके थे. जहां उन्होंने उस गांव के 7 मजदूरों के परिजनों, गोपालपुर गांव के पांच मजदूरों के परिजनों और बाबूडीह के एक मरीज मजदूर के परिजन को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा राशि का चेक सौंपा. इसके साथ ही इस हादसे में घायल हुए 4 लोगों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि का चेक उन्हें सौंपा गया. चेक लेते ही उनके परिजन भावुक हो गए.
ये भी पढे़ं- साहिबगंज: प्रेम-प्रसंग के विरोध में मर्यादा भूले थाना प्रभारी, बाल पकड़कर कर दी लड़की की पिटाई
मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री आवास, विधवा पेंशन, सभी को सिलाई मशीन, दिव्यांगों को ट्राई साइकिल भी दिया गया. इस कार्यक्रम में उपस्थित बोकारो के उपायुक्त राजेश सिंह ने मुवावजा की राशि देने में विलंब को लेकर परिजनों से क्षमा मांगी. वहीं, परिजन चार लाख की राशि दिए जाने को लेकर मायूस नजर आए. उन्होंने कहा कि जिस तरह से परिवार बड़ा है ऐसे में राशि अधिक होनी चाहिए.
वहीं, बोकारो विधायक बिरंचि नारायण ने उत्तर प्रदेश सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि घटना के तुरंत बाद ही योगी की सरकार ने मृतक मजदूरों को मुआवजा राशि दे दिया था, लेकिन 2 महीने बीत जाने के बाद शिक्षा मंत्री के पहल पर आज जो राशि दी गई है. वह राशि इन परिजनों को फौरन राहत पहुंचाएगा. वहीं, शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार जो घोषणा करती है उसे पूरा भी करती है इसी को लेकर आज हम वादा राशि देने आए हैं. उन्होंने कहा कि जैसे ही करोना खत्म होगा मजदूरों को राज्य में ही रोजगार देने का काम किया जाएगा.