बोकारो: एक तरफ कोरोना महामारी ने पूरे देश में कोहराम मचा रखा है. वहीें, जिला प्रशासन कोविड वार्ड बनाने के लिए निजी अस्पतालों का भी इस्तेमाल कर रहा है ताकि कोरोना संक्रमित मरीजों को इलाज मिल सके. इसके बावजूद बोकारो में बेरमो के गांधीनगर में लगभग 7 करोड़ की लागत से बना स्वास्थ्य केंद्र सरकारी उदासीनता का दंश झेल रहा है.
ये भी पढ़ें- प्रवासी मजदूरों को क्वॉरेंटाइन करने का सिलसिला जारी, कोविड टेस्ट अनिवार्य
इस केंद्र के निर्माण का 4 साल बाद भी उद्घाटन नहीं किया गया. इस स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में ही चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों के लिए आवास का भी निर्माण कराया गया. इसके बावजूद इस महामारी काल में इसका इस्तेमाल नही होना विभाग की घोर लापरवाही है, जबकि कोरोना की पहली लहर में ही इस इलाके के कई लोगों ने अपनी जान गंवाई है.
ऐसे में इस ओर ना तो प्रशासन की नजर गई और ना ही जनप्रतिनिधियों ने की. सभी ने इस ओर से आंखे मूंद रखी हैं. जबकि स्थानीय लोग इसे जल्द शुरुआत होने की आस लगाए हुए हैं. वो चाहते हैं कि इसे भी कोविड सेंटर बनाया जाए, ताकि स्थानीय लोगों को इसका लाभ मिल सके.