बोकारो: पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र की रहनेवाली एक युवती का शव संदिग्ध अवस्था में घर से महज दो सौ मीटर दूर एक पेड़ से लटका मिला है. जानकारी के अनुसार, युवती गुरुवार की रात अपनी दादी के साथ सोयी हुई थी. साढ़े बारह बजे के बीच नींद खुली तो वह बेड पर नहीं थी. दादी ने इस बात की खबर परिवार के सभी सदस्यों को दी.
हत्या का आरोप
वहीं, परिजन उसे इधर-उधर खोजने लगे. खोजबीन के दौरान देखा गया कि युवती घर के पीछे ही पेड़ से लटकी हुई है. परिजन रिश्तेदारों पर ही हत्या कर शव को लटकाने की आशंका जता रहे हैं. लड़की के पिता ने कहा कि बड़ी बेटी के देवर पर हत्या की आशंका है, क्योंकि वो उससे शादी करने का दबाव बनाता था, जबकि लड़की की शादी पहले से ही 11 जुलाई को तय थी.
ये भी पढ़ें- राज्यसभा चुनाव में बीजेपी नंबर वन पार्टी बनकर उभरी है: बाबूलाल मरांडी
टूटा मिला मोबाइल
पकड़े जाने के डर से हत्यारों ने लड़की के मोबाइल को भी तोड़ दिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. मोबाइल बरामद कर लिया गया है. पुलिस को भी हत्या कर शव को पेड़ में लटका दिए जाने की आशंका है.