बोकारो: गुरुवार को जिले में चार कोरोना के नए मरीज मिले हैं, जिसमें साड़म के 75 वर्षीय बुजुर्ग की बीजीएच में मौत हो गई. अब बोकारो में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या पांच हो गई है. 5 अप्रैल को एक महिला की पुष्टी हुई थी. कोरोना की चपेट में महिला के तीन रिश्तेदार आए हैं. इसमें एक महिला समेत दो बच्ची है.
एक गोमिया के साड़म के 75 वर्षीय बुजुर्ग का भी कोरोना पॉजिटिव निकला है. बीजीएच में देर रात बुजुर्ग की मौत हो गई. प्रशासन बुजुर्ग की ट्रैवल हिस्ट्री पता लगाने की कोशश कर रही. इस घटना के बाद मेडिकल टीम साड़म जाएगी. इस दौरान गांव को सेनेटाइज किया जाएगा.