बोकारोः भारत सरकार और बंगाल के पूर्व रेल मंत्री मुकुल राय चंदनकियारी के बीजेपी प्रत्याशी अमर कुमार बाउरी के लिए चुनाव प्रचार करने के लिए चंदनकियारी पहुंचे. इस दौरान मुकुल राय अमर बावरी के साथ झालबरदा, कोयडा, बरमसीया समेत दर्जनों गांव में जनसंपर्क कर चुनाव प्रचार किया.
ये भी पढ़ें-रांची के 5 सीटों पर धारा 144 लागू, 48 घंटों तक बिना अनुमति के नहीं की जा सकेगी कोई सभा
मुकुल राय ने कहा कि यह क्षेत्र बांग्ला भाषी क्षेत्र है इसलिए वो चंदनकियारी पहुंचकर बांग्ला भाषा में लोगों से वोट की अपील कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी केंद्र और राज्य सरकार सहित चंदनकियारी के बीजेपी प्रत्याशी अमर कुमार बावरी ने इस क्षेत्र के लोगों के लिए काफी विकास का काम किया है.
जनसंपर्क के दौरान मुकुल राय ने अपने संबोधन में बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिनवाते हुए कहा कि बिजली के स्थायीकरण को लेकर 5 सब स्टेशन, क्षेत्र के 65 गांव जहां आजादी के बाद से बिजली नही पहुंची थी वहां बिजली की सुचारू व्यवस्था की गई. वहीं चंदनकियारी में 38 करोड़ की लागत से एक उच्च क्षमता वाला पावर ग्रिड का निर्माण किया गया.
उन्होंने कहा कि धर्म, कला, संस्कृति और अध्यात्म को बढ़ावा देने के लिए चंदनकियारी में भैरव महोत्सव का सफल आयोजन हर वर्ष किया जाता है. जिसमें क्षेत्रीय और स्थानीय कलाकार को मंच दे कर उनकी कला को देश दुनिया तक पहुंचाया जा रहा है. इसके साथ ही चंदनकियारी में बाईपास रोड का निर्माण करवाया गया ताकि यहां की जनता को हर दिन होने वाले सड़क जाम से निजात मिले.
ये भी पढ़ें-बोकारो में चुनाव प्रचार करने पहुंचे सरयू राय, कहा- बीजेपी के लिए अब 15 का आंकड़ा भी पार करना मुश्किल
मुकुल राय ने अपील की कि जनता किसी के बहकावे में न आएं और अपने विवेक से विकास करने वाली सरकार को ही वोट करें. उन्होंने कहा कि चुनाव के वक्त के पार्टी लोगों को दिग्भ्रमित करती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के कारण ही पिछले पांच वर्ष में राज्य में विकास हुआ है और जिले में सड़कों का जाल बिछा है, साथ ही बिजली की व्यवस्था भी सुदृढ़ हुई है.