बोकारो: चास नगर निगम के वार्ड 18 स्थित महतो बांध के जल क्षेत्र में अतिक्रमण का मुद्दा फिर से चर्चा में आ गई है. इसको लेकर एक बार फिर से शिकायतकर्ता सह आरटीआई कार्यकर्ता कौशल किशोर ने बोकारो के अपर समाहर्ता को शिकायत पत्र देते हुए कार्रवाई करने की मांग की है.
कौशल किशोर ने कहा है कि उन्होंने पीआईएल के बाद सरकारी तालाब महतो बांध को शत-प्रतिशत अतिक्रमण मुक्त करने के लिए झारखंड उच्च न्यायालय में परिवाद संख्या 8781/ 2018 दायर किया था लेकिन सरकारी अधिकारी की लापरवाही के कारण इसे लंबित रखा गया है. कार्रवाई नहीं होने के कारण फिर से अतिक्रमणकारी इस पर कब्जा करने में जुट गए हैं.
अवैध भवन निर्माण
अतिक्रमणकारी सरकारी तालाब के प्लॉट में अवैध भवन निर्माण कर रहे हैं. जबकि इसकी मौखिक और लिखित सूचना चास सीओ और नगर निगम के अधिकारी को दिए जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. तालाब के अधिकांश भूमि पर बड़े रसूखदार और राजनीतिक दलों के लोगों का अवैध कब्जा है. जिसे लेकर उच्च न्यायालय में शिकायत दर्ज की गई थी. शिकायतकर्ता ने बताया कि इस तलाब के जल क्षेत्र में चास नगर निगम ने भी भवन निर्माण कराकर अतिक्रमण करने का काम किया. इस मामले में नगर विकास विभाग को भी पत्र लिखा गया है. जिसके लिए वहां से पत्र जांच करने के लिए आया है लेकिन अभी तक जांच कर रिपोर्ट नहीं दी गई है.
ये भी पढ़े- हजारीबागः शिकंजे में बहरूपिया ठग, साधु बनकर मांगा था 5 हजार रुपये और सोने की चेन
इस मामले में बोकारो के अपर समाहर्ता विजय कुमार गुप्ता ने मामले का संज्ञान लेते हुए बताया कि कौशल किशोर ने उन्हें मोबाइल के जरिए और लिखित रूप से भी जानकारी दी. इसके लिए उन्होंने साथियों को उक्त पत्र को भेजकर जल्द से जल्द रिपोर्ट तलब करने की बात कही है. उन्होंने बताया कि तलाब अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन लगातार कार्रवाई करता है. इस मामले में भी जल्द कार्रवाई की जाएगी.