बोकारो: जिला सदर अस्पताल में कोविड 19 पॉजिटिव महिला का ऑपरेशन कर प्रसव कराया गया है. सफलता पूर्वक प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. डॉक्टरों ने इसे लेकर खुशी जाहिर की है. इससे पहले एक कोविड 19 पॉजिटिव महिला का प्रसव नहीं करा पाने के कारण रांची रिम्स रेफर करना पड़ा था इस दौरान सदर अस्पताल के चिकित्सकों और स्टाफ की किरकिरी हुई थी.
ये भी पढ़ें-रांची के कारोबारी से मांगी गई 2 करोड़ की रंगदारी, गैंगस्टर सुजीत सिन्हा के नाम पर दी धमकी
सदर अस्पताल के डॉक्टरों और उनकी टीम को सुरक्षित प्रसव कराने के लिए सिविल सर्जन अशोक कुमार पाठक ने बधाई दी है. इस दौरान इस प्रसव में अहम भूमिका निभाने वाली चिकित्सक ने बताया कि महिला की प्रसव पीड़ा शुरू हो गयी थी. जिसके बाद उसका कोविड-19 जांच अस्पताल के ट्रूनेट से किया गया जिसमें वह पॉजिटिव पाई गई. महिला का ऑपरेशन कर ही प्रसव कराया जाना था, इस कारण टीम ने पूरी तरह एहतियात बरतते हुए पीपीई किट पहन कर प्रसव कराया.
महिला चिकित्सक ने बताया कि पूर्व में एक महिला की उनकी वजह से व्यवस्था नहीं होने के कारण प्रसव नहीं कराया जा सका था, जिसका मलाल हम लोगों को था लेकिन आज सफलतापूर्वक प्रसव करा कर डॉक्टर और उनकी टीम को खुशी है.