ETV Bharat / city

'हवा-हवाई' ही रह गई सीएम की घोषणा, 3 महीने बीत जाने के बाद भी नहीं शुरू हुआ बोकारो एयरपोर्ट - झारखंड

पिछले साल अगस्त में झारखंड के सीएम रघुवर दास ने बोकारो एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का शिलान्यास किया था. उन्होंने वादा किया था कि एयरपोर्ट में 25 दिसंबर से विमान उड़ान भरने लगेगी. लेकिन अभी तक एयरपोर्ट निर्माण का काम महज 20 से 30 प्रतिशत ही पूरा हुआ हैं.

जानकारी देते बिरंची नारायण
author img

By

Published : Feb 19, 2019, 7:24 PM IST

बोकारो: पिछले साल अगस्त में झारखंड के सीएम रघुवर दास ने बोकारो एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का शिलान्यास किया था. उन्होंने वादा किया था कि एयरपोर्ट में 25 दिसंबर से विमान उड़ान भरने लगेगी. लेकिन अभी तक एयरपोर्ट निर्माण का काम महज 20 से 30 प्रतिशत ही पूरा हुआ हैं.

पिछले दिनों बोकारो दौरे पर आए रघुवर दास ने दावा किया था कि महज तीन महीने बाद यहां से उड़ान शुरू हो जाएगी. जबकि हकीकत इससे कोसों दूर है. एक तरफ जहां रनवे का काम महज 40 फीसदी हो पाया है तो वहीं चारदीवारी का महज 30 प्रतिशत पूरा हुआ है. अभी भी 5 हजार से ज्यादा पेड़ काटे जाने हैं और टर्मिनल का काम शुरू भी नहीं हो पाया है.

जानकारी देते बिरंची नारायण

वहां काम कर रहे लोगों ने बताया कि अगर दिन-रात भी काम किया गया तब भी 6 महीने से ज्यादा लगेंगे. इस बारे में अधिकारी भी कुछ कहना नहीं चाहते. वहीं, स्थानीय विधायक बिरंची नारायण का कहना है कि मई में लोकसभा चुनाव के बाद यहां से उड़ान शुरु होंगे.

बोकारो: पिछले साल अगस्त में झारखंड के सीएम रघुवर दास ने बोकारो एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का शिलान्यास किया था. उन्होंने वादा किया था कि एयरपोर्ट में 25 दिसंबर से विमान उड़ान भरने लगेगी. लेकिन अभी तक एयरपोर्ट निर्माण का काम महज 20 से 30 प्रतिशत ही पूरा हुआ हैं.

पिछले दिनों बोकारो दौरे पर आए रघुवर दास ने दावा किया था कि महज तीन महीने बाद यहां से उड़ान शुरू हो जाएगी. जबकि हकीकत इससे कोसों दूर है. एक तरफ जहां रनवे का काम महज 40 फीसदी हो पाया है तो वहीं चारदीवारी का महज 30 प्रतिशत पूरा हुआ है. अभी भी 5 हजार से ज्यादा पेड़ काटे जाने हैं और टर्मिनल का काम शुरू भी नहीं हो पाया है.

जानकारी देते बिरंची नारायण

वहां काम कर रहे लोगों ने बताया कि अगर दिन-रात भी काम किया गया तब भी 6 महीने से ज्यादा लगेंगे. इस बारे में अधिकारी भी कुछ कहना नहीं चाहते. वहीं, स्थानीय विधायक बिरंची नारायण का कहना है कि मई में लोकसभा चुनाव के बाद यहां से उड़ान शुरु होंगे.

Intro:25 अगस्त को झारखंड के सीएम रघुवर दास ने बोकारो एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का शिलान्यास किया था और वादा किया था कि एयरपोर्ट 25 दिसंबर से उड़ान भरने लगेगी तब बोकारो वासियों को लगा विमान सेवा शुरू हो जाने से दिल्ली पटना कोलकाता रांची दूर नहीं। एयरपोर्ट शिलान्यास का कार्यक्रम बड़े तामझाम से किया गया। बड़े स्तर पर कार्यक्रम किये गए। जिसके बाद लगा कि अब बोकारो वाशियों के सपने भी परवाज भरेंगे। लेकिन 25 दिसम्बर बीत गए। दिसम्बर छोड़िये साहब जनवरी भी बीत गए और अब फरवरी बीतने को हैं। पिछले दिनों बोकारो दौरे पर आए रघुवर दास ने दावा किया कि महज तीन महीने बाद यहां से उड़ान सुरु हो जाएगा। जबकि हकीकत इससे कोसों दूर है। बोकारो एयरपोर्ट निर्माण के लिए महज 20 से 30 प्रतिशत काम ही पूरे हुए हैं। रनवे का का काम महज 40 फीसदी हो पाया है। तो 5 हजार से ज्यादा पेड़ काटे जाने हैं। टर्मिनल का काम अभी सुरु भी नहीं हो पाया है। तो चारदीवारी का महज 30 प्रतिशत पूरा हुआ है। यहां काम कर रहे लोग बिना कैमरा के सामने आए कहते हैं। cm साहब का क्या वो तो कह देंगे 1 महीने में बन जायेगा। नेता हैं बोल देते हैं। अगर दिनरात एक कर के भी काम किया गया तब भी 6 महीने से ज्यादा लगेंगे। cm साहब दावा करते हैं कि तीन महीने में एयरपोर्ट सुरू हो जाएगा जबकि अधिकारी इस दाबे पर कुछ भी कहने स्व परहेज कर रहे हैं। तो वहीँ स्थानीय विधायक भी कम के सुर में सुर मिला रहे हैं। उनका कहना है।मई में लोकसभा चुनाव के बाद यहां से उड़ान सुरु होंगे।
cm के दावे से अलग जमीनी हकीकत ये है कि यहां काम पूरे होने में काम से कम 8 से 9 महीने लगेंगे।अब cm साहब के दावे पर क्या कहें। या तो उन्हें उनके अधिकारियों और नेताओं ने अंधेरे में रखा है। या फिर वो एक और वादा कर चल दिये। खैर वादे हैं। वादों का क्या


Body:रघुवर दास, मुख्यमंत्री झारखंड
बिरंची नारायन, विधायक बोकारो


Conclusion:walkthrough
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.