बोकारो: हेमंत सोरेन की सरकार ने देश के पहले दृष्टिबाधित आईएएस राजेश कुमार सिंह को बोकारो का उपायुक्त बनाकर झारखंड के साथ-साथ पूरे देश में नजीर पेश की है. राजेश कुमार सिंह ने 32वें उपायुक्त के रूप में बोकारो में पदभार ग्रहण किया.
दृष्टिबाधित आईएएस ने संभाला पद
सरकार के इस निर्णय का निवर्तमान उपायुक्त मुकेश कुमार ने भी तारीफ करते हुए राजेश कुमार सिंह को सभी के लिए आदर्श माना है. इस मौके पर उपायुक्त राजेश कुमार सिंह ने सरकार के इस निर्णय के लिए राज्य के सीएम और मुख्य सचिव का आभार जताया. उन्होंने कहा कि जिस विश्वास के साथ उनकी पदस्थापना की गई है, उस उम्मीद पर वे खरा उतरने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि शत प्रतिशत दृषिबाधित व्यक्ति को जो जिम्मेवारी सरकार ने दी है, उससे हौसला और बढ़ गया है. डीसी ने कहा कि चुनौती सभी क्षेत्र में हैं, लेकिन सभी की मदद से बेहतर काम करने का प्रयास अब हमारे जिम्मे में है. उन्होंने कहा कि आम लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुनकर काम करना उनकी प्राथमिकता होगी.
ये भी पढ़ें- रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार हुआ कार्यपालक अभियंता, सिक्योरिटी मनी निकासी के लिए मांगा था 1 लाख रुपये
सराहनीय पहल
वहीं, निवर्तमान उपायुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि बोकारो में इनकी पदस्थापना हम सभी के लिए हौसला अफजाई करने वाला निर्णय है. सरकार का यह कदम काफी सराहनीय है.