बोकारो: विधायक बिरंची नारायण के कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद कोविड-19 अस्पताल से घर लौटे. जिसके बाद बोकारो जनरल अस्पताल के डॉक्टरों को उन्होंने धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि बहुत अच्छे से तैयार कर हमें ठीक कर दिए, अब हम अपने घर जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- साहिबगंज: कोविड वैक्सीनेशन की दूसरी डोज लेने के बाद 2 लैब टेक्नीशियन हुए कोरोना संक्रमित
पिछले दिनों बोकारो विधायक बिरंची नारायण कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद बोकारो जेनरल अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती हो गए थे. जहां उनका इलाज चल रहा था, लेकिन अब वह कोविड अस्पताल से स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौट गए. इस दौरान उन्होंने बताया कि जोर-जोर से खांसी हो रही थी. जिसके बाद डॉक्टरों की सलाह पर कोविड टेस्ट कराया था. जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी. जिसके बाद डॉक्टरों की सलाह के बाद उन्हें कोविड अस्पताल में शिफ्ट होना पड़ा. जहां बीजीएच के डॉक्टरों ने बहुत ही अच्छी तरह से केयर किया.
उन्होंने बताया कि कोरोना के दूसरी टेस्ट में उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आयी. जिसके बाद उन्हें यहां से छुट्टी दी गई है लेकिन अभी भी पूरी तरह से ठीक महसूस नहीं कर रहे हैं. डॉक्टरों ने सलाह दी है कि कुछ सप्ताह घर में ही रह कर रेस्ट करना है और 15 दिन के बाद फिर से टेस्ट होगा.
विधायक ने वैक्सीन का डोज भी लिया था. जिसके बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी. जब तक वह दोनों डोज नहीं ले लेते स्थिति सामान्य होने की संभावनाएं कम हैं. समय आने पर वह दूसरा डोज भी ले लेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लोग समय पर वैक्सीन जरूर लें और निरंतर सरकार के गाइडलाइंस का पालन करते रहे.