ETV Bharat / city

बोकारो जिला समादेष्टा पर घूस लेने का आरोप, होमगार्ड जवानों ने लिखा DC- DGP को पत्र

बोकारो जिला समादेष्टा पर घूस लेने का आरोप लगा है. होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन ने आरोप लगाया है कि समादेष्टा बिना पैसे लिए होमगार्ड जवान को ड्यूटी के लिए कमान नहीं काटते हैं.

जिला समादेष्टा पर घूस लेने का आरोप
author img

By

Published : Aug 20, 2019, 8:40 AM IST

बोकारो: राज्य सरकार भ्रष्टाचार को लेकर सख्त नजर आती है. लेकिन कभी-कभी सरकार की कथनी और करनी में अंतर नजर आता है. ताजा मामला बोकारो का है. जहां जिला समादेष्टा पर घूस लेने का आरोप लगा है. होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन ने आरोप लगाया है कि समादेष्टा बिना पैसे लिए होमगार्ड जवान को ड्यूटी के लिए कमान नहीं काटते हैं.

जिला समादेष्टा का बयान

जिला समादेष्टा पर घूस लेने का आरोप
समादेष्टा पर आरोप लगाया है कि वो बिना घूस लिए कमान निर्गत नहीं करते हैं. इससे जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें कमान देने के लिए पैसे लेते हुए देखा जा सकता है. हालांकि इस वीडियो की पुष्टि नहीं हो पाई है, इस बारे में होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन ने होमगार्ड डीजी से जांच की मांग की है. वहीं इस मामले में जिला समादेष्टा ने भी पूरे मामले पर सफाई देते हुए कहा कि जो भी आरोप लग रहे हैं वह सीधे तौर पर गलत है. जो वीडियो पैसा लेते दिखाया जा रहा है वह कब का है ये स्पष्ट नहीं है.

ये भी पढ़ें- जल संरक्षण से आसान होगा जीवन, जागरूक होने की है जरूरत

डीसी और डीजीपी को लिखा पत्र
जिस तरह होमगार्ड के पदाधिकारियों और कर्मियों पर घूस लेने का आरोप लगा है. उसकी गूंज जिले के डीसी के साथ-साथ राज्य के डीजीपी और होमगार्ड के डीजी के पास भी पहुंची है. इन अधिकारियों को पत्र भेजकर जिले से भ्रष्ट जिला समादेष्टा को हटाने की मांग की गयी है. बता दें कि 10 जुलाई को एसीबी धनबाद की टीम ने होमगार्ड कमांडर नीलकंठ महतो और गृहरक्षक ध्रुव कुमार को 2500 रुपए घूसे लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था.

जांच के बाद स्पष्ट होंगी चीजें
ऐसे में समझा जा सकता है कि होमगार्ड में सब कुछ ठीक ठाक नहीं है. विधायक समेत अन्य अधिकारियों को भेजे पत्र में कहा जा रहा है कि होमगार्ड जवानों को कमान देने के नाम पर तीन हजार से लेकर सात हजार ऑफिस के दलालों के द्वारा वसूला जा रहा है. घूस लेने का आरोप लगने की बात में कितनी सच्चाई है और यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा लेकिन जिस तरह कमान काटने के नाम पर पैसे की उगाही की जाती है यह कोई नहीं बात नहीं है.

बोकारो: राज्य सरकार भ्रष्टाचार को लेकर सख्त नजर आती है. लेकिन कभी-कभी सरकार की कथनी और करनी में अंतर नजर आता है. ताजा मामला बोकारो का है. जहां जिला समादेष्टा पर घूस लेने का आरोप लगा है. होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन ने आरोप लगाया है कि समादेष्टा बिना पैसे लिए होमगार्ड जवान को ड्यूटी के लिए कमान नहीं काटते हैं.

जिला समादेष्टा का बयान

जिला समादेष्टा पर घूस लेने का आरोप
समादेष्टा पर आरोप लगाया है कि वो बिना घूस लिए कमान निर्गत नहीं करते हैं. इससे जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें कमान देने के लिए पैसे लेते हुए देखा जा सकता है. हालांकि इस वीडियो की पुष्टि नहीं हो पाई है, इस बारे में होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन ने होमगार्ड डीजी से जांच की मांग की है. वहीं इस मामले में जिला समादेष्टा ने भी पूरे मामले पर सफाई देते हुए कहा कि जो भी आरोप लग रहे हैं वह सीधे तौर पर गलत है. जो वीडियो पैसा लेते दिखाया जा रहा है वह कब का है ये स्पष्ट नहीं है.

ये भी पढ़ें- जल संरक्षण से आसान होगा जीवन, जागरूक होने की है जरूरत

डीसी और डीजीपी को लिखा पत्र
जिस तरह होमगार्ड के पदाधिकारियों और कर्मियों पर घूस लेने का आरोप लगा है. उसकी गूंज जिले के डीसी के साथ-साथ राज्य के डीजीपी और होमगार्ड के डीजी के पास भी पहुंची है. इन अधिकारियों को पत्र भेजकर जिले से भ्रष्ट जिला समादेष्टा को हटाने की मांग की गयी है. बता दें कि 10 जुलाई को एसीबी धनबाद की टीम ने होमगार्ड कमांडर नीलकंठ महतो और गृहरक्षक ध्रुव कुमार को 2500 रुपए घूसे लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था.

जांच के बाद स्पष्ट होंगी चीजें
ऐसे में समझा जा सकता है कि होमगार्ड में सब कुछ ठीक ठाक नहीं है. विधायक समेत अन्य अधिकारियों को भेजे पत्र में कहा जा रहा है कि होमगार्ड जवानों को कमान देने के नाम पर तीन हजार से लेकर सात हजार ऑफिस के दलालों के द्वारा वसूला जा रहा है. घूस लेने का आरोप लगने की बात में कितनी सच्चाई है और यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा लेकिन जिस तरह कमान काटने के नाम पर पैसे की उगाही की जाती है यह कोई नहीं बात नहीं है.

Intro:बोकारो के जिला समादेष्टा पर एक सनसनीखेज आरोप लगा है यहां समादेष्टा पर होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन ने आरोप लगाया है की समाधि स्टोर बिना पैसा लिए होमगार्ड जवान को ड्यूटी के लिए कमान नहीं काटते हैं

Body:समादेष्टा पर आरोप लगा है कि वो बिना घूस लिए कमान निर्गत नहीं करते है। इससे संबंधित एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमे कमान देने के लिए पैसे लेते हुए देखा जा सकता है। हालांकि इस वीडियो की पुष्टि नहीं हो पाई है। कि यह वीडियो कहाँ की है। कब की है और किसकी है। इस संबंध में होमगार्ड वेलफेयर एशोसिएशन ने होमगार्ड डीजी से जांच की मांग की है।

Conclusion:वहीं मामले में जिला समादेष्टा ने भी पूरे मामले पर सफाई देते हुए कहा कि जो भी आरोप लग रहे है सीधे तौर पर गलत है जो वीडियो पैसा लेते दिखाया जा रहा है वह कब का है उनके आने के बाद का है,पहले का या फिर इस कार्यालय का है भी कि नहीं.जिस तरह गृह रक्षा वाहिनी के पदाधिकारियो व कर्मियो पर पैसा लेकर कमान काटने के आरोप लगे है उसकी गुंज जिले के डीसी के साथ राज्य के डीजीपी के साथ ही गृह रक्षा वाहिनी के डीजी के पास भी पहुंची है.इन अधिकारियो को पत्र भेज कर जिले से भ्रष्ट जिला समादेष्टा को हटाने की मांग की गयी है. बताते चले कि 10 जुलाई को एसीबी धनबाद की टीम ने गृहरक्षा वाहिनी के कंपनी कमांडर नीलकंठ महतो और गृहरक्षक ध्रुव कुमार को 25 सौ रुपए घूसे लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया था ऐसे में समझा जा सकता है कि गृह रक्षा वाहिनी में सबकुछ ठीक ठाक नही है.विधायक समेत अन्य अधिकारियो को भेजे पत्र में कहा जा रहा है कि गृहरक्षको को कमान देने के नाम पर तीन हजार से लेकर सात हजार ऑफिस के दलालो के द्वारा वसूला जा रहा है .अब आरोप में कितनी सच्चाई है और यह तो जांच के बाद पता चल सकेगा लेकिन जिस तरह कमान काटने के नाम पर पैसे की उगाही की जाती है यह कोई नहीं बात नहीं है ऐसे आरोप इस कार्यालय पर पूर्व से लगते रहे है लेकिन मामले में कोई गृहरक्षक के सामने नहीं आने के कारण मामला दबता रहा है.इधर गृहरक्षक होमगार्ड के कई यूनियन जिला समादेष्टा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और अब यह गुंज जिले में न सिर्फ सुनायी पड़ रही है बल्कि दिखने भी लगा है.

रवि कुजूर, जिला समादेष्टा,बोकारो
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.