बोकारो: एनडीए प्रत्याशी चंद्र प्रकाश चौधरी ने जीत के बाद कार्यकर्ताओं के साथ जमकर जश्न मनाया. इस दौरान चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि ये जीत गिरिडीह की जनता की जीत है. उन्होंने कहा कि जनता जो उन्हें मौका दे रही है, इसके बदले वो क्षेत्र में विकास की हर संभव प्रयास करेंगे.
गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र आजसू पार्टी के प्रत्याशी चंद्र प्रकाश चैधरी 6,48,277 वोटों के साथ अपने निकटतम प्रत्याशी जगरनाथ महतो झामुमो से 2,48,347 वोटों से विजयी हुए. झारखंड मुक्ति मोर्चा के जगरनाथ महतो को कुल 3,99,930 वोट मिले.
ये भी पढ़ें-रांची से बीजेपी नेता संजय सेठ ने पहली बार लड़े चुनाव और बन गए सांसद
चंद्रप्रकाश चौधरी आजसू पार्टी के कद्दावर नेता हैं. उनका जन्म रामगढ़ के सांडी गांव में हुआ. उन्होंने रामगढ़ कॉलेज से 1988 में ग्रेजुएशन किया है. साल 2005 में वो रामगढ़ विधानसभा सीट से पहली बार चुनाव लड़े. इस चुनाव में उन्हें जीत हासिल हुई. वो पहली बार विधायक बने. अर्जुन मुंडा मंत्रिमंडल में वो मंत्री भी बने. 2009 विधानसभा चुनाव में उनको फिर से जीत हासिल हुई. एकबार फिर वो मंत्री बने.
साल 2013 तक वो मंत्री बने रहे. 2009 में उन्होंने हजारीबाग सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा. वहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा. 2014 में भी विधानसभा चुनाव में रामगढ़ सीट से उन्हें जीत हासिल हुई. रघुवर कैबिनेट में वो पेयजल स्वच्छता और जल संसाधन मंत्री बने.