ETV Bharat / city

बिरसा मुंडा जयंती और राज्य स्थापना दिवस की 20वीं वर्षगांठ, अर्पित कर दी गई श्रद्धांजलि - भगवान बिरसा मुंडा की जयंती

बोकारो में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती और झारखंड राज्य स्थापना दिवस के 20वीं वर्षगांठ पर समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर डीसी समेत एसपी और तमाम अधिकारियों ने भगवान बिरसा की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस दौरान जिले के तमाम अधिकारियों के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग भी मौजूद रहे.

20th Anniversary of Jharkhand State Foundation Day
बिरसा मुंडा जयंती समारोह
author img

By

Published : Nov 15, 2020, 1:02 PM IST

बोकारोः आज भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के साथ-साथ झारखंड राज्य स्थापना दिवस की 20वीं वर्षगांठ भी है. इसको लेकर सभी लोग भगवान बिरसा मुंडा को याद करते हुए उन्हें नमन कर रहे हैं. इसी को लेकर बोकारो के उपायुक्त और एसपी समेत जिले के तमाम अधिकारियों ने नया मोड़ बिरसा चौक स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा में श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनकी सोच का झारखंड बनाने की बात कही.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-20 वर्ष के झारखंड में नहीं बदली गांवों की तस्वीर, बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहे ग्रामीण

बोकारो के नया मोड़ बिरसा चौक में भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा को फूल मालाओं के साथ सजाया गया है. साथ ही जिला प्रशासन की ओर से बिरसा मुंडा की प्रतिमा स्थल के पास सुंदरीकरण कार्य भी किया गया है. आज बिरसा मुंडा जयंती के मौके पर उपायुक्त राजेश सिंह और एसपी चंदन कुमार झा ने इस सौंदर्यीकरण कार्य का उद्घाटन भी किया.

इस दौरान जिले के तमाम अधिकारियों के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग भी मौजूद रहे. उपायुक्त राजेश सिंह और एसपी ने किए गए सुंदरीकरण कार्य का निरीक्षण भी किया. एसपी चंदन कुमार झा ने इस मौके पर प्रदेश समेत बोकारो वासियों को बिरसा मुंडा जयंती सह स्थापना दिवस की बधाई देते हुए शुभकामना दी. एसपी ने कहा कि जिस प्रकार से बिरसा मुंडा की सोच पर झारखंड को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है. हम आगे भी उनकी सोच का झारखंड बनाने में काम करते रहेंगे.

वहीं, उपायुक्त राजेश सिंह ने भी बिरसा मुंडा जयंती के मौके पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस जयंती के मौके पर इस स्थल को सुंदरीकरण का कार्य करा कर लोगों को एक विचार से जोड़ने का काम करने की कोशिश की गई है. उन्होंने बताया कि जिस प्रकार से यहां स्लोगन लिखे गए हैं हम चाहते हैं कि बोकारो क्लीन रहे स्वच्छ रहे.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.