बोकारो: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए ग्रामीणों की मुस्तैदी बढ़ने लगी है. चंदनकियारी प्रखंड के करीब आधा दर्जन गांवों में लोगों ने बेरिकेडिंग कर बाहर से आने वालों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है. गांव से बेवजह बाहर जाने पर भी पाबंदी लगा दी गयी है.
पंचायत समिति रामेश्वर टूडू के नेतृत्व में कई गांव में बेरिकेडिंग लगा गया है और घर-घर जाकर ग्रामीणों को समझाया है कि घर से बाहर नहीं निकलना है, न ही किसी को आने देना है. इसके साथ ही 14 अप्रैल तक प्रधानमंत्री के अपील कोरोना लाॉकडाउन का पालन करना है.
कोरोना लॉकडाउन पर गांव के बाहर बांस बांधकर बैरिकेडिंग कर दिया है. हलधर रजवार ने कहा कि पूरे गांव को लॉकडाउन किया गया है. हर एक आदमी की कमेटी बना कर निगरानी किया जा रहा है और झारखंड से बाहर गए काम करने गए ग्रामीण युवक गांव पहुंचने के दौरान जांच करावाया जा रहा है.
ये भी देखें- 50 हजार से अधिक पुलिसकर्मी कोरोना के हैं योद्धा, पर नहीं मिल रहा इन्हें फंड का पैसा
इस मौके पर दिनेश मोदी, शॉप मुर्मू, रूपलाल हेंब्रोम, शिवनाथ हेंब्रोम, मदन महथा समेत सैकड़ों ग्रामीणों ने लाॉकडाउन का समर्थन किया.