ETV Bharat / city

कोरोना के खिलाफ जंगः बोकारो में अतिरिक्त ऑक्सीजन बेड की तैयारी में जुटा BSL - बोकारो में अतिरिक्त ऑक्सीजन बेड की तैयारी में बीएसएल की टीम

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कोविड अस्पतालों में अतिरिक्त ऑक्सीजन बेड की तैयारी में बीएसएल की टीम जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि पहले चरण में बीएसएल के एचआरडी सेंटर में लगभग 50 बेड का अस्थायी अस्पताल तैयार किया जा रहा है.

additional oxygen beds being prepared in bokaro
बीएसएल के एचआरडी सेंटर
author img

By

Published : May 8, 2021, 1:14 PM IST

बोकारो: कोविड मरीजों के लिए अतिरिक्त ऑक्सीजन बेड की तैयारी के लिए बीएसएल की टीम युद्धस्तर पर लगी हुई है. निदेशक प्रभारी अमरेंदु प्रकाश के मार्गदर्शन में प्लांट से सीधे ऑक्सीजन की पाइप लाइन एचआरडी सेंटर और बोकारो जनरल अस्पताल तक बिछाने का कार्य तेजी से प्रगति पर है.

ये भी पढ़ें- निर्माण के 4 साल बाद भी नहीं हुआ स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन, कोविड केयर सेंटर में हो सकता है इस्तेमाल


तैयार किया जा रहा 50 बेड का अस्थायी अस्पताल
अतिरिक्त ऑक्सीजन बेड की सुविधा बढ़ाने के लिए पहले चरण में बीएसएल के एचआरडी सेंटर में लगभग 50 बेड का अस्थायी अस्पताल तैयार किया जा रहा है. यह सेंटर अगले 10 दिनों में बनकर तैयार हो जाएगा. यहां मरीजों के इलाज की सभी सुविधाएं मुहैया करायी जा रहीं हैं. प्लांट से गैसियस ऑक्सीजन से पाइपलाइन बोकारो जनरल अस्पताल तक बिछाया जा रहा है, जहां कोविड के उपचार के लिए 100 अतिरिक्त ऑक्सीजन बेड तैयार हो रहे हैं.

अनुबंध पर डॉक्टरों और नर्सों की बहाली

बढ़ते हुए मरीजों की संख्या को देखते हुए बीएसएल अनुबंध पर डाक्टरों और नर्सों की बहाली के प्रयास में भी जुटा है. इस अभियान के तहत इंटरव्यू के माध्यम से 7 मई तक प्रबंधन ने 14 डॉक्टर्स और 29 नर्स को अनुबंध पर बहाली का ऑफर लेटर भी निर्गत कर दिया है. डाक्टर्स और नर्स की कमी को दूर करने के प्रायस आगे भी जारी रहेंगे.

इन प्रयासों के अलावा बोकारो जनरल अस्पताल में मरीजों के उपचार के लिए 10 अतिरिक्त नॉन इनवेसिव वेंटिलेटर मंगाए गए हैं, जो जल्द उपलब्ध हो जाएंगे. अस्पताल में वेपोराइजर और अन्य आवश्यक उपकरण, जरूरी दवाइयों की उपलब्धता बनाए रखने के प्रयास भी जारी हैं.

बोकारो: कोविड मरीजों के लिए अतिरिक्त ऑक्सीजन बेड की तैयारी के लिए बीएसएल की टीम युद्धस्तर पर लगी हुई है. निदेशक प्रभारी अमरेंदु प्रकाश के मार्गदर्शन में प्लांट से सीधे ऑक्सीजन की पाइप लाइन एचआरडी सेंटर और बोकारो जनरल अस्पताल तक बिछाने का कार्य तेजी से प्रगति पर है.

ये भी पढ़ें- निर्माण के 4 साल बाद भी नहीं हुआ स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन, कोविड केयर सेंटर में हो सकता है इस्तेमाल


तैयार किया जा रहा 50 बेड का अस्थायी अस्पताल
अतिरिक्त ऑक्सीजन बेड की सुविधा बढ़ाने के लिए पहले चरण में बीएसएल के एचआरडी सेंटर में लगभग 50 बेड का अस्थायी अस्पताल तैयार किया जा रहा है. यह सेंटर अगले 10 दिनों में बनकर तैयार हो जाएगा. यहां मरीजों के इलाज की सभी सुविधाएं मुहैया करायी जा रहीं हैं. प्लांट से गैसियस ऑक्सीजन से पाइपलाइन बोकारो जनरल अस्पताल तक बिछाया जा रहा है, जहां कोविड के उपचार के लिए 100 अतिरिक्त ऑक्सीजन बेड तैयार हो रहे हैं.

अनुबंध पर डॉक्टरों और नर्सों की बहाली

बढ़ते हुए मरीजों की संख्या को देखते हुए बीएसएल अनुबंध पर डाक्टरों और नर्सों की बहाली के प्रयास में भी जुटा है. इस अभियान के तहत इंटरव्यू के माध्यम से 7 मई तक प्रबंधन ने 14 डॉक्टर्स और 29 नर्स को अनुबंध पर बहाली का ऑफर लेटर भी निर्गत कर दिया है. डाक्टर्स और नर्स की कमी को दूर करने के प्रायस आगे भी जारी रहेंगे.

इन प्रयासों के अलावा बोकारो जनरल अस्पताल में मरीजों के उपचार के लिए 10 अतिरिक्त नॉन इनवेसिव वेंटिलेटर मंगाए गए हैं, जो जल्द उपलब्ध हो जाएंगे. अस्पताल में वेपोराइजर और अन्य आवश्यक उपकरण, जरूरी दवाइयों की उपलब्धता बनाए रखने के प्रयास भी जारी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.