मुंबई : आज एक बार फिर शेयर बाजार (Stock Market LIVE Updates) भारी गिरावट के साथ लाल निशान पर खुला. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 990 अंक (Sensex crashes 990 pts) फिसलकर 56,868 के स्तर पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) के सूचकांक निफ्टी (Nifty below 17000) ने 291 की गिरावट के साथ 16,986 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की है.
एशियाई बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच और टाइटन, विप्रो तथा एचडीएफसी बैंक जैसे बड़े शेयरों में गिरावट के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में 1,100 अंक से अधिक या दो प्रतिशत लुढ़क गया.
कारोबारियों के मुताबिक विदेशी निवेशकों की बिकवाली और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरें जल्द बढ़ाने के संकेत से भी घरेलू शेयर बाजार की धारणा प्रभावित हुई है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1,155.61 अंक या दो प्रतिशत की गिरावट के साथ 56,702.54 पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह निफ्टी 329.15 अंक या 1.91 फीसदी गिरकर 16,948.80 पर आ गया.
सेंसेक्स में सबसे अधिक 4.06 प्रतिशत की गिरावट टाइटन में हुई. इसके अलावा विप्रो, डॉ. रेड्डीज, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक और इंफोसिस भी गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे. दूसरी ओर मारुति और एनटीपीसी हरे निशान में थे.
पिछले सत्र में तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 366.64 अंक यानी 0.64 प्रतिशत मजबूत होकर 57,858.15 अंक पर बंद हुआ था. इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 128.85 अंक यानी 0.75 प्रतिशत लाभ के साथ 17,277.95 अंक पर बंद हुआ था.
अमेरिका के केंद्रीय बैंक ने बुधवार को संकेत दिए थे कि मुद्रास्फीति से निपटने के लिए वह मार्च में ब्याज दरें बढ़ा सकता है. अन्य एशियाई बाजारों में हांगकांग, सियोल, शंघाई और तोक्यो में शेयर मध्य सत्र के सौदों में नुकसान के साथ कारोबार कर रहे थे.
इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.93 प्रतिशत बढ़कर 89.12 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर आ गया. शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को सकल आधार पर 7,094.48 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.
बता दें कि एशियाई बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच विप्रो, आरआईएल और एचडीएफसी बैंक जैसे बड़े शेयरों में गिरावट के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 900 अंक से अधिक लुढ़क गया था. इसका एक कारण विदेशी निवेशकों की बिकवाली और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के मौद्रिक नीति को सख्त करने की खबर से भी घरेलू शेयर बाजार पर दबाव बना हुआ है.
मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 905.16 अंक या 1.57 प्रतिशत की गिरावट के साथ 56,586.35 पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह निफ्टी 253.80 अंक या 1.48 फीसदी गिरकर 16,895.30 पर आ गया था. शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को सकल आधार पर 3,751.58 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे.
पढ़ें : एअर इंडिया को टाटा समूह को सौंपे जाने की संभावना, गुरुवार को समारोह