नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार इस हफ्ते लगातार झूम रहा है. गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. सेंसेक्स आज इतिहास में पहली बार 61 हजार के पार खुला है. सुबह सेंसेक्स 351 अंकों की तेजी के साथ 61,088.82 पर खुला. थोड़ी ही देर में सेंसेक्स 422 अंकों की उछाल के साथ 61,159.48 पर पहुंच गया, जो इसका नया रिकॉर्ड है.
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 111 अंकों की तेजी के साथ 18,272.85 पर खुला. यह थोड़ी ही देर में बढ़ते हुए 18,294.75 तक पहुंच गया. तिमाही नतीजों के बाद आज Infosys, Wipro और Mindtree के शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है.
बुधवार को भी देखी गई तेजी
भारतीय शेयर बाजार ने बुधवार को भी ऊंचाई का नया रिकॉर्ड कायम किया था. बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) बुधवार को 335 अंकों की उछाल के साथ 60,628.05 पर खुला. दोपहर 2.37 बजे के आसपास सेंसेक्स 552 अंकों की उछाल के साथ अब तक की रिकॉर्ड ऊंचाई 60,836.63 पर पहुंच गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 452.74 अंकों की तेजी के साथ 60,737.05 पर बंद हुआ.
पढ़ें: इन्फोसिस का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 11.9 प्रतिशत बढ़ा, राजस्व वृद्धि का अनुमान बढ़ाया
निफ्टी भी 18 हजार के पार गया और इसने रिकॉर्ड ऊंचाई हासिल की. टाटा मोटर्स (Tata motors) के शेयर करीब 21 फीसदी तक उछल गए. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 106 अंक की बढ़त के साथ 18,097.85 पर खुला और कारोबार के दौरान बढ़ते हुए 18,197.80 तक पहुंच गया. कारोबार के अंत में निफ्टी 169.80 अंकों की तेजी के साथ 18,161.75 पर बंद हुआ.