जामताड़ा: लोकसभा चुनाव में महिला मतदाताओं की भागीदारी शत-प्रतिशत करने उन्हें जागरूक करने के उद्देश्य से जामताड़ा जिला प्रशासन ने अनोखी पहल की है. इसके लिए जिला प्रशासन ने मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया. जिसमें स्कूली छात्रा के साथ-साथ काफी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया.
आगामी 19 मई को होने वाले दुमका लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान कराने और मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत जागरूक कार्यक्रम चलाया गया. इसके लिए मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जामताड़ा नगर भवन में आयोजित मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता में स्कूली छात्राओं के साथ-साथ काफी संख्या में महिलाएं के अलावे महिला पदाधिकारी-अधिकारी ने भी भाग लिया.
स्कूली छात्रा और महिलाओं ने एक-दूसरे को जागो जामताड़ा मतदान 2019 अवश्य करें. इस दौरान मतदान के प्रति जागरूक करने का काम किया गया. जिला के उपायुक्त ने भी इस मौके पर भाग लिया और अपने हाथों में मेहंदी रचाई. जिला के उपायुक्त जटाशंकर चौधरी ने बताया कि इस तरह का आयोजन करने का मुख्य उद्देश महिलाओं को मतदान के प्रति जागरूक करना और शत-प्रतिशत मतदान कराना है.