गोड्डाः जिले के बोआरिजोर प्रखंड में पेयजल की भीषण समस्या से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसी क्रम में रविवार को प्रखंड क्षेत्र के पहाड़पुर गांव के पास ललमटिया- बोआरीजोर मुख्य मार्ग को पेयजल की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने जाम कर दिया. सूचना पर पहुंचे प्रशासन के आश्वसन के बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया.
पेयजल की भीषण समस्या
जिले के बोआरिजोर प्रखंड क्षेत्र में कई चपानल खराब हो जाने और पानी का जलस्तर नीचे चले जाने से लोगों को पेयजल की भीषण समस्या का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने प्रखंड प्रशासन को आवेदन के माध्यम से लगातार पेयजल की समस्या से अवगत कराया लेकिन इसके बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है. इसी को लेकर रविवार को प्रखंड क्षेत्र के पहाड़पुर गांव के पास ललमटिया- बोआरीजोर मुख्य मार्ग को ग्रामीणों ने जाम कर दिया. साथ ही पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
इसे भी पढ़ें- गिरिडीह में अज्ञात एसयूवी की टक्कर से एक की मौत, हिट एंड रन का मामला दर्ज
पानी की समस्या से निजात दिलाने का आश्वसन
ग्रामीणों ने पानी की मांग को लेकर पहले भी कई बार इस तरह का प्रदर्शन किया था. इन क्षेत्रों में पानी की समस्या कोई नई बात नहीं है, लोगों को हर दिन ऐसी ही समस्या का सामना करना पड़ता है. घंटों सड़क जाम के बाद पहुंची पुलिस और प्रशासन ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया और साथ ही प्रशासन के पदाधिकारियों ने जल्द से जल्द पानी की समस्या से निजात दिलाने का आश्वसन दिया.