जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया प्रखंड की आमलागोड़ा एवं निमडीहा गांव के ग्रामीणों को आठ महीने से अनाज नहीं मिला है. अनाज के लिए ग्रामीण दफ्तरों का चक्कर काट रहे हैं. मामले की सूचना मिलने पर प्रखंड पदाधिकारी ने इस मामले को संज्ञान में लिया है.
बता दें खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत हर महीने राशन कार्डधारियों को अनाज देना है. अनाज नहीं मिलने की स्थिति में मुआवजा देना है, लेकिन सरकारी कर्मचारियों की लापरवाही के कारण ग्रामीणों को अनाज नहीं मिल रहा है. चाकुलिया अंचल अधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अरबिंद ओझा ने कहा कि मामला संज्ञान में है. जून महीने का अनाज प्रखंड मुख्यालय की गोदाम से दिया जाएगा और जुलाई से संबंधित पीडीएस दुकान से नियमित देने की व्यवस्था की जाएगी.
बाकी आठ महीने के अनाज के बारे में कहा कि उच्चाधिकारी से बात कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. वार्ड सदस्य प्रतिनिधि समरजीत बारीक ने कहा कि कार्डधारियों को आठ महीने से अनाज नहीं मिला है. कई बार आवेदन-निवेदन कर चुके हैं, फिर भी पहल नहीं हुई है.