ETV Bharat / briefs

घाटशिलाः मछली पकड़ने के दौरान स्वर्णरेखा नदी में डूबी दो महिला, एक का मिला शव - झारखंड समाचार

घाटशिला में मछली पकड़ना दो महिलाओं के लिए जानलेवा साबित हुआ. दोनों महिलाएं नदी में डूब गईं.

स्वर्णरेखा नदी में डूबी दो महिला
author img

By

Published : Jun 27, 2019, 8:15 PM IST

जमशेदपुर/घाटशिला: घाटशिला के गालूडीह थाना क्षेत्र में स्वर्णरेखा नदी में मछली पकड़ने के दौरान दो महिला डूब गई. ग्रामीणों की मदद से एक महिला का शव नदी से निकाल लिया गया है. जबकि दूसरी महिला के शव का अबतक पता नहीं चल पाया है.

स्वर्णरेखा नदी में डूबी दो महिला
घटना की जानकारी मिलने पर गालूडीह पुलिस घटनास्थल पहुंची और जांच में जुट गई है. वहीं, पुलिस की कार्रवाई के दौरान ग्रामीणों ने नदी से मिले एक शव को ले जाने पर रोक दिया. फिर पुलिस के समझाने के बाद ग्रामीणों ने शव को पोस्टमार्टम के लिये घाटशिला भेजा.

स्वर्णरेखा नदी में डूबी दो महिला
कल फिर खोजी जाएगी महिला का शवनदी में डूबने वाली महिला धालभूमगढ़ के सुंदरडीह गांव की रहने वाली है. नदी से मछली और सामुख (घोघा) चुनने के लिये महिलाओं का ग्रुप गालुडीह के जगन्नाथपुर स्वर्णरेखा नदी घाट पर पहुंचा था. जिसमें से दो महिला नदी में डूब गई. एक महिला सालगे हांसदा का शव बरामद कर लिया गया है. जबकि दूसरी महिला मुखी हांसदा का शव नदी से बरामद नहीं किया जा सका है. ग्रामीण शुक्रवार सुबह फिर नदी में शव की खोजबीन करेंगे.


ग्रामीणों का पुलिस पर आरोप
ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस की ओर से शव को खोजने में किसी प्रकार की कोई मदद नहीं मिली है. अबतक प्रशासन की ओर से गोताखोर को नहीं बुलाया गया है.

जमशेदपुर/घाटशिला: घाटशिला के गालूडीह थाना क्षेत्र में स्वर्णरेखा नदी में मछली पकड़ने के दौरान दो महिला डूब गई. ग्रामीणों की मदद से एक महिला का शव नदी से निकाल लिया गया है. जबकि दूसरी महिला के शव का अबतक पता नहीं चल पाया है.

स्वर्णरेखा नदी में डूबी दो महिला
घटना की जानकारी मिलने पर गालूडीह पुलिस घटनास्थल पहुंची और जांच में जुट गई है. वहीं, पुलिस की कार्रवाई के दौरान ग्रामीणों ने नदी से मिले एक शव को ले जाने पर रोक दिया. फिर पुलिस के समझाने के बाद ग्रामीणों ने शव को पोस्टमार्टम के लिये घाटशिला भेजा.

स्वर्णरेखा नदी में डूबी दो महिला
कल फिर खोजी जाएगी महिला का शवनदी में डूबने वाली महिला धालभूमगढ़ के सुंदरडीह गांव की रहने वाली है. नदी से मछली और सामुख (घोघा) चुनने के लिये महिलाओं का ग्रुप गालुडीह के जगन्नाथपुर स्वर्णरेखा नदी घाट पर पहुंचा था. जिसमें से दो महिला नदी में डूब गई. एक महिला सालगे हांसदा का शव बरामद कर लिया गया है. जबकि दूसरी महिला मुखी हांसदा का शव नदी से बरामद नहीं किया जा सका है. ग्रामीण शुक्रवार सुबह फिर नदी में शव की खोजबीन करेंगे.


ग्रामीणों का पुलिस पर आरोप
ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस की ओर से शव को खोजने में किसी प्रकार की कोई मदद नहीं मिली है. अबतक प्रशासन की ओर से गोताखोर को नहीं बुलाया गया है.

Intro:स्वर्णरेखा नदी में मछली पकड़ने के दौरान एक ही परिवार की दो महिला की डूबने से हुई मौत

घाटशिला (पूर्वी सिंहभूम)


घाटशिला के गालूडीह थाना क्षेत्र के सुवर्णरेखा नदी में मछली पकड़ने के दौरान दो महिला डूब गयी , जिसमें ग्रामीणों की मदद से एक महिला का शव बरामद कर लिया गया है , जबकि दूसरी महिला का शव अबतक बरामद नही किया गया । सुवर्णरेखा नदी में महिला डूबने की खबर पर गालूडीह पुलिस घटना स्थल पहुंच गयी है , लेकिन ग्रामीणों ने बरामद एक शव को ले जाने पर रोक लगा दी थी, बाद में पुलिस के समझाने में ग्रामीणों ने शव को पोस्टमार्टम के लिये घाटशिला भेजा । Body:नदी में डुबने वाली महिला धालभूमगढ़ के सुन्दरडीह गांव की रहने वाली है । नदी से मछली और सामुख ( घोघा) चुनने के लिये महिलाओं का ग्रुप गालुडीह के जग्रनाथपुर सुवर्णरेखा नदी घाट पर पहुंची थी , जिसमें दो महिला की मौत नदी में डुबने से हो गयी । एक महिला सालगे हांसदा का शव बरामद कर लिया गया है जबकि दूसरी महिला मुखी हांसदा का शव नदी से बरामद नही किया जा सका है । ग्रामीण कल सुबह फिर नदी में शव की खोजबीन करेंगे
Conclusion:ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस की ओर से शव को खोजने में किसी प्रकार का कोई मदद नही मिला है । अबतक प्रशासन की ओर से खोताखोर को नही बुलाया गया है ।
रिपोर्ट:-
कनाई राम हेंब्रम
घाटशिला
JHC10017
9279289270
9304805270
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.