हजारीबाग: जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में 2 लोगों की अस्वभाविक मौत हो गई. जहां इचाक प्रखंड में मधुमक्खी काटने से एक व्यक्ति की मौत हुई है तो दूसरा हजारीबाग के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत जुलू पार्क में छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
पहली घटना
पहली घटना हजारीबाग की इचाक प्रखंड के सिजुआ के राणा मोहल्ला की है. यहां एक व्यक्ति को भंवरा काटने से उसकी मौत हो गई. किशन राणा 55 वर्षीय अपने खेत में काम कर रहे थे. उसी बीच अचानक घर लौटने के दौरान रास्ते में भंवरा ने उसे डस लिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में उसे हजारीबाग के निजी अस्पताल में लाया गया. स्थिति को देखते हुए रिम्स रेफर किया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
दूसरी घटना
दूसरी घटना शहर के सदर थाना अंतर्गत जुलू पार्क का है. जहां एक अपार्टमेंट में छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. छात्रा का नाम रीना सोरेन बताया जा रहा है. पिछले वर्ष उसने मैट्रिक की परीक्षा दी थी और 4 सालों से किराए में रही थी.
बताया जा रहा है कि देर रात वह अपने कमरे में गई और फिर सुबह किसी भी तरह की है आवाज नहीं आने पर कमरे के दरवाजे को तोड़ा गया और उसे फांसी में लटका पाया गया. इसकी सूचना उसके स्थानीय अभिभावक को दे दी गई है. पुलिस ने दोनों के शवों को जब्त कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है.