ETV Bharat / briefs

बैंक के लॉकर से 20 लाख के गहने और कागजात गायब, शक के घेरे में बैंककर्मी - पुलिस जांच

रांची के अपर बाजार के रहने वाले व्यवसायी विनोद कुमार चितलांगिया के सिंडिकेट बैंक स्थित लॉकर से करीब 20 लाख के गहने और दस्तावेज गायब हो गए हैं. ऑनलाइन एफआईआर में यह आरोप लगाया है कि बैंककर्मियों की मिलीभगत से उनके ही भाई ने लॉकर से गहने गायब किए हैं. इस मामले में कोतवाली पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.

फाइल फोटो
author img

By

Published : Jun 26, 2019, 1:59 AM IST

रांची: राजधानी के अपर बाजार के रहने वाले व्यवसायी विनोद कुमार चितलांगिया के सिंडिकेट बैंक स्थित लॉकर से करीब 20 लाख के गहने और दस्तावेज गायब हो गए हैं. इसे लेकर विनोद कुमार चितलांगिया ने कोतवाली थाने में ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करायी है.


ऑनलाइन एफआईआर में यह आरोप लगाया है कि बैंककर्मियों की मिलीभगत से उनके ही भाई ने लॉकर से गहने गायब किए हैं. इस मामले में कोतवाली पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. विनोद चितलांगिया ने पुलिस को बताया है कि वर्ष 1988 में उन्होंने अपने भाई प्रदीप कुमार चितलांगिया के साथ सिंडिकेट बैंक में लॉकर लिया था. लॉकर संख्या 41 थी. इस लॉकर का इस्तेमाल दोनों भाई करते थे.


लॉकर में गहने व दस्तावेज रखे थे. इधर, हाल में उस लॉकर में छेड़छाड़ कर गहने व दस्तावेज को गायब कर दिया गया है. बैंक में पता करने पर बताया गया कि उनके लॉकर को भाई ने अपने नाम करा लिया है. कोतवाली इंस्पेक्टर श्यामानंद मंडल ने बताया कि मामले की जांच चल रही है. मामला पारिवारिक विवाद का प्रतीत हो रहा है. जांच के बाद कर्रवाई की जाएगी.

रांची: राजधानी के अपर बाजार के रहने वाले व्यवसायी विनोद कुमार चितलांगिया के सिंडिकेट बैंक स्थित लॉकर से करीब 20 लाख के गहने और दस्तावेज गायब हो गए हैं. इसे लेकर विनोद कुमार चितलांगिया ने कोतवाली थाने में ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करायी है.


ऑनलाइन एफआईआर में यह आरोप लगाया है कि बैंककर्मियों की मिलीभगत से उनके ही भाई ने लॉकर से गहने गायब किए हैं. इस मामले में कोतवाली पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. विनोद चितलांगिया ने पुलिस को बताया है कि वर्ष 1988 में उन्होंने अपने भाई प्रदीप कुमार चितलांगिया के साथ सिंडिकेट बैंक में लॉकर लिया था. लॉकर संख्या 41 थी. इस लॉकर का इस्तेमाल दोनों भाई करते थे.


लॉकर में गहने व दस्तावेज रखे थे. इधर, हाल में उस लॉकर में छेड़छाड़ कर गहने व दस्तावेज को गायब कर दिया गया है. बैंक में पता करने पर बताया गया कि उनके लॉकर को भाई ने अपने नाम करा लिया है. कोतवाली इंस्पेक्टर श्यामानंद मंडल ने बताया कि मामले की जांच चल रही है. मामला पारिवारिक विवाद का प्रतीत हो रहा है. जांच के बाद कर्रवाई की जाएगी.

Intro:रांची के अपर बाजार के रहने वाले व्यवसायी विनोद कुमार चितलांगिया के सिंडिकेट बैंक स्थित लॉकर से करीब 20 लाख के गहने और दस्तावेज गायब हो गए हैं। इसे लेकर विनोद कुमार चितलांगिया ने कोतवाली थाने में ऑनलाइन एफआइआर दर्ज कराई है।

बैंककर्मियों की मिलीभगत का आरोप

ऑनलाइन एफआईआर में यह आरोप लगाया है कि बैंककर्मियों की मिलीभगत से उनके ही भाई ने लॉकर से गहने गायब किए हैं। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। विनोद चितलांगिया ने पुलिस को बताया है कि वर्ष 1988 में उन्होंने अपने भाई प्रदीप कुमार चितलांगिया के साथ सिंडिकेट बैंक में लॉकर लिया था। लॉकर संख्या 41 थी। इस लॉकर का इस्तेमाल दोनों भाई करते थे। लॉकर में गहने व दस्तावेज रखे थे। इधर हाल में उस लॉकर में छेड़छाड़ कर गहने व दस्तावेज को गायब कर दिया गया है। बैंक में पता करने पर बताया गया कि उनके लॉकर को भाई ने अपने नाम करा लिया है। कोतवाली इंस्पेक्टर श्यामानंद मंडल ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। मामला पारिवारिक विवाद का प्रतीत हो रहा है। जांच के बाद करवाई की जाएगीBody:1Conclusion:2
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.