रांचीः आपराधिक साजिश के तहत फर्जी पैन, वोटर आईडी, आयकर रिटर्न सहित अन्य दस्तावेज बैंक में जमा कर 3.02 करोड़ रुपए हाउस लोन घोटाले में सीबीआई की विशेष अदालत ने 11 आरोपियों के खिलाफ संज्ञान लिया है. इसके साथ ही आरोपियों के खिलाफ समन जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें-टेरर फंडिंग के आरोपी को झारखंड हाई कोर्ट से नहीं मिली राहत, दो आरोपियों की याचिका खारिज
बता दें कि यह घोटाला जमशेदपुर के पंजाब नेशनल बैंक की बिष्टुपुर शाखा में 2013 से 2015 के बीच हुआ था. लोन चुकता नहीं किए जाने पर दस्तावेजों की जांच की तो गई तो सभी फर्जी निकले थे. इसके बाद लोन घोटाले की जांच सीबीआई को सौंपी गई. इन 10 लोगों में से छह लोगों को मनीफीट निवासी हरजीत सिंह के गैरेंटर बनने पर लोन दिया गया. वहीं, चार लोगों के लिए कर्मचारी आपस में गैरेंटर बन गये.
आरोपियों के नाम और लोन रकम
हरजीत सिंह, गारंटर
जोगेंदर अग्रवाल- 39.20 लाख
कुलवंत सिंह- 49 लाख
निर्मल कुमार मिश्रा- 28.80 लाख
विनीत पांडेय- 21.60 लाख
चंदन अग्रवाल- 24 लाख
अमरपाल सिंह- 23 लाख
चंदन घोष- 29.50 लाख
दिपेश सेन- 32 लाख
अनीष सिंह- 21.60 लाख
देबजीत बोस- 28.80 लाख