ETV Bharat / briefs

पलामू: शादी का झांसा देकर तलाकशुदा का किया यौन शोषण, न्याय के लिए भटक रही है महिला - Sexual abuse of a divorced woman in Palamu

पलामू के हुसैनाबाद थाना अंतर्गत तलाकशुदा महिला से यौन शोषण का मामला सामने आया है. एक व्यक्ति ने शादी का झांसा देकर पांच सालों तक महिला का योन शोषण किया और उसके बाद फरार हो गया. महिला छह माह से न्याय के लिए भटक रही है.

Sexual abuse of a divorced woman by pretending to be married in Palamu
महिला का यौन शोषण
author img

By

Published : Sep 27, 2020, 5:03 PM IST

पलामू: जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र की एक तलाकशुदा महिला के साथ एक व्यक्ति ने शादी का झांसा देकर पांच सालों तक यौन शोषण किया. महिला ने जब शादी का दबाव बनाया तब व्यक्ति फरार हो गया. महिला ने पांच माह पहले हुसैनाबाद के तत्कालीन एसडीपीओ से न्याय की गुहार लगाई थी. एसडीपीओ ने महिला के आवेदन को हुसैनाबाद महिला थाना भेज दिया था, लेकिन उस पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. बाध्य होकर पीडिता ने पलामू क्षेत्र के डीआइजी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.

क्या है पूरा मामला

दरअसल, हुसैनाबाद की रहने वाली पीड़ित महिला की शादी डेहरी ऑन-सोन, बिहार में हुई थी. पति- पत्नी के बीच अच्छे संबंध नहीं रहने के कारण सासाराम कोर्ट से तलाक लेने के बाद महिला अपने पिता के घर रहने लगी. बिहार के नौहटा थाना क्षेत्र के निवासी मंगल चौधरी से उसकी जान-पहचान हुई. उसने शादी का झांसा देकर करीब पांच साल तक उसका यौन शोषण किया. जब महिला ने शादी का दबाव बनाया तब मंगल चैधरी वहां से फरार हो गया. पीड़ित महिला ने पलामू पुलिस से न्याय के लिए गुहार लगाई लेकिन बहुत दिनों तक दौड़ने के बाद महिला को न्याय नहीं मिला. महिला ने पलामू डीआइजी को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ें- उद्घाटन के इंतजार में बर्बाद हुआ अस्पताल! एक दशक से बन है तैयार

इस मामले को लेकर एसडीपीओ जितेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की पुलिस जांच कर रही है. महिला से संबंधित मामले में गांव में कई बार पंचायती भी हो चुकी है. उन्होंने बताया कि सभी तथ्यों की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

पलामू: जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र की एक तलाकशुदा महिला के साथ एक व्यक्ति ने शादी का झांसा देकर पांच सालों तक यौन शोषण किया. महिला ने जब शादी का दबाव बनाया तब व्यक्ति फरार हो गया. महिला ने पांच माह पहले हुसैनाबाद के तत्कालीन एसडीपीओ से न्याय की गुहार लगाई थी. एसडीपीओ ने महिला के आवेदन को हुसैनाबाद महिला थाना भेज दिया था, लेकिन उस पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. बाध्य होकर पीडिता ने पलामू क्षेत्र के डीआइजी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.

क्या है पूरा मामला

दरअसल, हुसैनाबाद की रहने वाली पीड़ित महिला की शादी डेहरी ऑन-सोन, बिहार में हुई थी. पति- पत्नी के बीच अच्छे संबंध नहीं रहने के कारण सासाराम कोर्ट से तलाक लेने के बाद महिला अपने पिता के घर रहने लगी. बिहार के नौहटा थाना क्षेत्र के निवासी मंगल चौधरी से उसकी जान-पहचान हुई. उसने शादी का झांसा देकर करीब पांच साल तक उसका यौन शोषण किया. जब महिला ने शादी का दबाव बनाया तब मंगल चैधरी वहां से फरार हो गया. पीड़ित महिला ने पलामू पुलिस से न्याय के लिए गुहार लगाई लेकिन बहुत दिनों तक दौड़ने के बाद महिला को न्याय नहीं मिला. महिला ने पलामू डीआइजी को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ें- उद्घाटन के इंतजार में बर्बाद हुआ अस्पताल! एक दशक से बन है तैयार

इस मामले को लेकर एसडीपीओ जितेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की पुलिस जांच कर रही है. महिला से संबंधित मामले में गांव में कई बार पंचायती भी हो चुकी है. उन्होंने बताया कि सभी तथ्यों की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.