ETV Bharat / briefs

बिहार के 4 गिरोह झारखंड में फैला रहे आतंक, नक्सली भी लेते हैं इनकी मदद

राजधानी रांची में हाल के दिनों में झपटमारी, लूट और कार का शीशा तोड़कर नकद और कीमती सामान उड़ाने की घटनाओं में काफी वृद्धि हुई है. बिहार के संगठित आपराधिक गिरोह झारखंड में सक्रिय हैं. बिहार के जमुई में जहां झारखंड के साइबर अपराधियों का बसेरा बन रहा है. वहीं जमुई के चड्डी बनियान गिरोह, कटिहार का कोढ़ा गैंग, एटीएम की क्लोनिंग करने वाला बिहार के चंपारण के अपरधियो का गैंग और जमुई के ही चंद्रामुंडी इलाके का हाजरा गैंग झारखंड भर में सक्रिय है.

author img

By

Published : Jun 13, 2019, 5:40 PM IST

Updated : Jun 13, 2019, 6:42 PM IST

कॉन्सेप्ट इमेज

रांची: राजधानी रांची में हाल के दिनों में झपटमारी, लूट और कार का शीशा तोड़कर नकद और कीमती सामान उड़ाने की घटनाओं में काफी वृद्धि हुई है. पुलिस के जांच में यह सामने आया है कि बिहार के कई गैंग्स इन अपराधों में लिप्त हैं. इन गिरोहों के शातिर अपराधी राजधानी रांची सहित झारखंड के दूसरे शहरों में लूटमार मचाए हुए हैं.

जानकारी देते एसएसपी अनीश गुप्ता

कई संगठित गिरोह है सक्रिय
बिहार के संगठित आपराधिक गिरोह झारखंड में सक्रिय हैं. बिहार के जमुई में जहां झारखंड के साइबर अपराधियों का बसेरा बन रहा है. वहीं जमुई के चड्डी बनियान गिरोह, कटिहार का कोढ़ा गैंग, एटीएम की क्लोनिंग करने वाला बिहार के चंपारण के अपरधियो का गैंग और जमुई के ही चंद्रामुंडी इलाके का हाजरा गैंग झारखंड भर में सक्रिय है. झारखंड राज्य पुलिस मुख्यालय ने बिहार पुलिस के आला अधिकारियों को झारखंड में बिहार के गैंग की सक्रियता की जानकारी दी है. इसके साथ ही बिहार के गैंग्स पर लगाम लगाने की मांग भी की गई है.


अपराध के तरीके
चड्डी बनियान गिरोह: गिरोह के सदस्य घरों में डकैती, लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते हैं. गिरोह के सदस्य चड्डी और बनियान पहन कर वारदात को अंजाम देते हैं. वहीं शरीर पर तेल लगाते हैं, ताकि उन्हें आसानी से पकड़ा न जा सके. पकड़े जाने पर शरीर पर तेल लगे होने की वजह से ये आसानी से खुद को छुड़ाकर भाग जाते हैं. गिरोह ने रांची के कांके, गोंदा समेत अन्य इलाकों में वारदात को अंजाम दे चुके हैं.


कोढ़ा गैंग: कोढ़ा गैंग के सदस्य बैंक या एटीएम के बाहर बुजुर्गों, महिलाओं को निशाना बनाते हैं. हाल के दिनों में राजधानी रांची में कार के शीशे तोड़कर जितने भी वारदात हुए हैं उन सब में इसी गिरोह का नाम सामने आया है. गिरोह के सदस्य बाइक का इस्तेमाल करते हैं. बगैर हथियार का इस्तेमाल किए ये बैंक से निकलने वालों को निशाना बनाते हैं. गिरोह के सदस्य रांची, बोकारो, जमशेदपुर, धनबाद, गिरिडीह समेत कई जगहों पर सक्रिय रहे हैं. कटिहार के कोढ़ा गांव के लोग देशभर में घूम-घूमकर अपराधिक वारदात को अंजाम देते हैं.


चंपारण का गिरोह: बिहार के चंपारण जिले के अपराधियों का गिरोह बैंक, शहर-शहर घूमकर मोबाइल की छिनतई की घटनाओं को अंजाम देता है.
जमुई का हाजरा गिरोह: जमुई गिरोह का हाजरा गिरोह बिहार के पारिवारिक गिरोहों में एक है. हाजारा गिरोह के सदस्य डकैती, लूट की वारदातों को अंजाम देते हैं. जमुई के सीमावर्ती झारखंड के इलाके में गैंग सक्रिय है.


राजधानी में कोढ़ा गिरोह का आतंक
राजधानी रांची में पिछले एक महीने में कार का शीशा तोड़कर नकदी और कीमती सामान उड़ा ले जाने के लगभग आधा दर्जन से अधिक मामले सामने आए हैं. रांची एसएसपी अनीश गुप्ता के अनुसार कोढ़ा गिरोह इन दिनों राजधानी में सक्रिय है. इन अपराधियों पर नकेल कसने के लिए हर थाना प्रभारी को विशेष निर्देश दिए गए हैं. रांची एसएसपी के अनुसार बाहर से आकर राजधानी रांची में अपराध की घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों को चिन्हित किया जा रहा है. जल्द ही वे सभी सलाखों के पीछे होंगे.


नक्सली भी लेते हैं मदद
बिहार के सक्रिय अपराधियों की मदद झारखंड के छोटे-छोटे नक्सली संगठन भी लेते हैं. दो सप्ताह पहले राजधानी रांची के स्टेशन रोड स्थित एक होटल से 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया था. इन सात अपराधियों में अधिकांश बिहार के रहने वाले थे. इन अपराधियों को नक्सली संगठन पीएलएफआई ने बुलाया था. इन अपराधियों को नक्सली संगठन पीएलएफआई ने हिंदुस्तान पेट्रोलियम के डिपो करोड़ो रुपए की पेट्रोल की चोरी के लिए बुलाया था.

रांची: राजधानी रांची में हाल के दिनों में झपटमारी, लूट और कार का शीशा तोड़कर नकद और कीमती सामान उड़ाने की घटनाओं में काफी वृद्धि हुई है. पुलिस के जांच में यह सामने आया है कि बिहार के कई गैंग्स इन अपराधों में लिप्त हैं. इन गिरोहों के शातिर अपराधी राजधानी रांची सहित झारखंड के दूसरे शहरों में लूटमार मचाए हुए हैं.

जानकारी देते एसएसपी अनीश गुप्ता

कई संगठित गिरोह है सक्रिय
बिहार के संगठित आपराधिक गिरोह झारखंड में सक्रिय हैं. बिहार के जमुई में जहां झारखंड के साइबर अपराधियों का बसेरा बन रहा है. वहीं जमुई के चड्डी बनियान गिरोह, कटिहार का कोढ़ा गैंग, एटीएम की क्लोनिंग करने वाला बिहार के चंपारण के अपरधियो का गैंग और जमुई के ही चंद्रामुंडी इलाके का हाजरा गैंग झारखंड भर में सक्रिय है. झारखंड राज्य पुलिस मुख्यालय ने बिहार पुलिस के आला अधिकारियों को झारखंड में बिहार के गैंग की सक्रियता की जानकारी दी है. इसके साथ ही बिहार के गैंग्स पर लगाम लगाने की मांग भी की गई है.


अपराध के तरीके
चड्डी बनियान गिरोह: गिरोह के सदस्य घरों में डकैती, लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते हैं. गिरोह के सदस्य चड्डी और बनियान पहन कर वारदात को अंजाम देते हैं. वहीं शरीर पर तेल लगाते हैं, ताकि उन्हें आसानी से पकड़ा न जा सके. पकड़े जाने पर शरीर पर तेल लगे होने की वजह से ये आसानी से खुद को छुड़ाकर भाग जाते हैं. गिरोह ने रांची के कांके, गोंदा समेत अन्य इलाकों में वारदात को अंजाम दे चुके हैं.


कोढ़ा गैंग: कोढ़ा गैंग के सदस्य बैंक या एटीएम के बाहर बुजुर्गों, महिलाओं को निशाना बनाते हैं. हाल के दिनों में राजधानी रांची में कार के शीशे तोड़कर जितने भी वारदात हुए हैं उन सब में इसी गिरोह का नाम सामने आया है. गिरोह के सदस्य बाइक का इस्तेमाल करते हैं. बगैर हथियार का इस्तेमाल किए ये बैंक से निकलने वालों को निशाना बनाते हैं. गिरोह के सदस्य रांची, बोकारो, जमशेदपुर, धनबाद, गिरिडीह समेत कई जगहों पर सक्रिय रहे हैं. कटिहार के कोढ़ा गांव के लोग देशभर में घूम-घूमकर अपराधिक वारदात को अंजाम देते हैं.


चंपारण का गिरोह: बिहार के चंपारण जिले के अपराधियों का गिरोह बैंक, शहर-शहर घूमकर मोबाइल की छिनतई की घटनाओं को अंजाम देता है.
जमुई का हाजरा गिरोह: जमुई गिरोह का हाजरा गिरोह बिहार के पारिवारिक गिरोहों में एक है. हाजारा गिरोह के सदस्य डकैती, लूट की वारदातों को अंजाम देते हैं. जमुई के सीमावर्ती झारखंड के इलाके में गैंग सक्रिय है.


राजधानी में कोढ़ा गिरोह का आतंक
राजधानी रांची में पिछले एक महीने में कार का शीशा तोड़कर नकदी और कीमती सामान उड़ा ले जाने के लगभग आधा दर्जन से अधिक मामले सामने आए हैं. रांची एसएसपी अनीश गुप्ता के अनुसार कोढ़ा गिरोह इन दिनों राजधानी में सक्रिय है. इन अपराधियों पर नकेल कसने के लिए हर थाना प्रभारी को विशेष निर्देश दिए गए हैं. रांची एसएसपी के अनुसार बाहर से आकर राजधानी रांची में अपराध की घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों को चिन्हित किया जा रहा है. जल्द ही वे सभी सलाखों के पीछे होंगे.


नक्सली भी लेते हैं मदद
बिहार के सक्रिय अपराधियों की मदद झारखंड के छोटे-छोटे नक्सली संगठन भी लेते हैं. दो सप्ताह पहले राजधानी रांची के स्टेशन रोड स्थित एक होटल से 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया था. इन सात अपराधियों में अधिकांश बिहार के रहने वाले थे. इन अपराधियों को नक्सली संगठन पीएलएफआई ने बुलाया था. इन अपराधियों को नक्सली संगठन पीएलएफआई ने हिंदुस्तान पेट्रोलियम के डिपो करोड़ो रुपए की पेट्रोल की चोरी के लिए बुलाया था.

Intro:राजधानी रांची में हाल के दिनों में छिनतई ,लूट और कार का सीसा तोड़ कर नगद और कीमती सामान उड़ाने की घटनाओं में काफी वृद्धि हुई है। पुलिस के जांच में यह सामने आया है कि बिहार के कई गैंग्स इन अपराधों में लिप्त हैं। इन गिरोहों के शातिर अपराधी राजधानी रांची सहित झारखंड के दूसरे शहरों में लूटमार मचाए हुए हैं।

कई संगठित गिरोह है सक्रिय

बिहार के संगठित आपराधिक गिरोह झारखंड में सक्रिय हैं। बिहार के जमुई में जहां झारखंड के साइबर अपराधियों का बसेरा बन रहा, वहीं जमुई के चड्डी बनियान गिरोह, कटिहार का कोढ़ा गैंग, एटीएम की क्लोनिंग करने वाला बिहार के चंपारण के अपरधियो का गैंग और जमुई के ही चंद्रामुंडी इलाके का हाजरा गैंग झारखंड भर में सक्रिय है।

पुलिस मुख्यालय ने किया है अलर्ट
झारखंड राज्य पुलिस मुख्यालय ने बिहार पुलिस के आला अधिकारियों को झारखंड में बिहार के गैंग की सक्रियता की जानकारी दी है। साथ ही बिहार के गैंग्स पर लगाम लगाने की मांग भी की गई है। 


कौन सा आपराधिक गिरोह किस तरह की वारदात को देता है अंजाम

चड्डी बनियान गिरोह- गिरोह के सदस्य घरों में डकैती, लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते है। गिरोह के सदस्य चड्डी और बनियान पहन कर वारदात को अंजाम देते हैं, वहीं शरीर पर तेल लगाते हैं, ताकि उन्हें आसानी से पकड़ा न जा सके। पकड़े जाने पर शरीर पर तेल लगे होने की वजह से ये आसानी से खुद को छुड़ाकर भाग जाते हैं। गिरोह ने रांची के कांके, गोंदा समेत अन्य इलाको में पूर्व में वारदात को अंजाम दिया है। 

कोढ़ा गैंग- कोढ़ा गैंग के सदस्य बैंक या एटीएम के बाहर बुजुर्गों, महिलाओं को निशाना बनाते हैं। हाल के दिनों में राजधानी रांची में कार के शीशे तोड़कर जितने भी वारदात हुए हैं उन सब में इसी गिरोह का नाम सामने आया है।
गिरोह के सदस्य बाइक का इस्तेमाल करते हैं, बगैर हथियार का इस्तेमाल किए ये बैंक से निकलने वालों को निशाना बनाते हैं। गिरोह के सदस्य रांची, बोकारो, जमशेदपुर, धनबाद, गिरिडीह समेत कई जगहों पर सक्रिय रहे हैं। कटिहार के कोढ़ा गांव के लोग देशभर में घूम घुम कर अपराधिक वारदात को अंजाम देते हैं। 

चंपारण का गिरोह- बिहार के चंपारण जिले के अपराधियों का गिरोह बैंक शहर शहर घुमकर मोबाइल की छिनतई की घटनाओं को अंजाम देता है। 

जमुई का हाजरा गिरोह- जमुई गिरोह का हाजरा गिरोह बिहार के पारिवारिक गिरोहों में एक है। हाजारा गिरोह के सदस्य डकैती, लूट की वारदातों को अंजाम देते हैं। जमुई के सीमावर्ती झारखंड के इलाके में गैंग सक्रिय है।

राजधानी में कोढ़ा गिरोह का आतंक

राजधानी रांची में पिछले 1 महीने में कार का शीशा तोड़कर नकदी और कीमती सामान उड़ा ले जाने के लगभग आधा दर्जन से अधिक मामले सामने आए हैं। रांची एसपी अनीश गुप्ता के अनुसार कोढ़ा गिरोह इन दिनों राजधानी में सक्रिय है। इन अपराधियों पर नकेल कसने के लिए हर थाना प्रभारी को विशेष निर्देश दिए गए हैं। रांची एसएसपी के अनुसार बाहर से आकर राजधानी राँची में अपराध की घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों को चिन्हित किया जा रहा है जल्द ही वे सभी सलाखों के पीछे होंगे।

नक्सली भी लेते है मदद
बिहार के सक्रिय अपराधियों की मदद झारखंड के छोटे-छोटे नक्सली संगठन भी लेते हैं ।दो सप्ताह पहले राजधानी रांची के स्टेशन रोड स्थित एक होटल से 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया था। इन सात अपराधियों में अधिकांश बिहार के रहने वाले थे। इन अपराधियों को नक्सली संगठन पीएलएफआई ने बुलाया था। इन अपराधियों को नक्सली संगठन पीएलएफआई ने हिंदुस्तान पेट्रोलियम के डिपो करोड़ो रुपए की पेट्रोल की चोरी के लिए बुलाया था।



बाइट- अनीश गुप्ता , एसएसपी रांची।Body:केConclusion:के
Last Updated : Jun 13, 2019, 6:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.