देवघरः अनुमंडल पदाधिकारी दिनेश कुमार यादव, प्रशिक्षु आईएएस संदीप मीणा की उपस्थिति में JSBCL डिपो और शहर के विभिन्न दुकानों से जब्त शराब को नष्ट किया गया. इस दौरान 5582 पेटी, 252 बोतल के साथ दुकानों से जब्त 2561 बोतल को आवश्यक कार्रवाई करने के बाद नष्ट किया गया. इस मौके पर उपरोक्त के अलावा कार्यपालक दंडाधिकारी परमेश्वर मुंडा, मीनाक्षी भगत, अंचलाधिकारी अनिल कुमार सिंह और संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें-पार्टी की तरफ से दी गई जिम्मेवारी को बखूबी निभाउंगा, बिहार चुनाव में होगी एनडीए की जीत: रघुवर दास
जानकारी के अनुसार दिनांक 24.09.2020 को अनुमंडल पदाधिकारी दिनेश कुमार यादव ने निरीक्षण के क्रम में शहरी क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न अंग्रेजी शराब की दुकानों पर एक्सपायरी डेट की मादक पदार्थों के भंडारण को सील कर दिया. साथ ही 5000 रुपये का अर्थदंड और अनुमंडल कार्यालय में 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण का जवाब देने का निर्देश दिया. इस दौरान टॉवर चौक, जलसार, बाजला चौक, स्टेशन रोड समीप 02 कुल 05 दुकानों पर खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2006 की धारा 27(3/O) कार्रवाई की गई. अनुमंडल पदाधिकारी की शराब को लेकर लगातार चलाये जा रहे इस अभियान से शराब माफियाओं में हड़कंप है.