रांची: रामनवमी त्योहार के मद्देनजर झारखंड पुलिस के स्पेशल ब्रांच ने सभी जिले के एसपी को अलर्ट जारी किया है. स्पेशल ब्रांच के द्वारा रामनवमी पर अनहोनी की आशंका को लेकर संवेदनशील जगह और रामनवमी झांकी के दौरान अति संवेदनशील रूट की लिस्ट तैयार कर सभी जिलों के एसपी को भेजा गया. स्पेशल ब्रांच ने सभी जिलों के डीसी और एसपी को इस बाबत पत्र भेजकर अलर्ट जारी किया है.
रामनवमी को लेकर पुलिस की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. त्योहार के दिन हुड़दंगियों के ऊपर पुलिस की विशेष नजर रहेगी. पर्व के दौरान माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने पर पुलिस उसे चिन्हित कर जेल भेजने की तैयारी कर चुकी है.
शहर में हर तरफ फोर्स तैनात
राजधानी सहित हर सवेदनशील शहरों के लगभग हर चौक-चौराहों से आने-जाने वालों पर पुलिस CCTV कैमरे से निगरानी रखेगी. पुलिस लाइन से अतिरिक्त फोर्स मंगाकर शहर के सुरक्षा में तैनात किया जा रहा है. पुलिस मुख्यालय के तरफ से संवेदनशील जिलों के एसपी को यह निर्देश जारी किया गया है कि उन्हें अगर अतिरिक्त फोर्स की जरूरत है तो वे मुख्यालय से संपर्क करें.
सोशल मीडिया पर नजर
सभी जिलों के एसपी को यह निर्देश दिया गया है कि वह संवेदनशील जगह पर भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती करें, साथ ही स्थानीय व्हाट्सएप ग्रुप और फेसबुक पर विशेष नजर रखें. स्पेशल ब्रांच ने सांप्रदायिक कांड में शामिल आरोपियों, शराब और पशुओं की तस्करी करने वालों की सूची भी जिलों के एसपी को उपलब्ध करवाई है. सभी एसपी को यह निर्देश दिया गया है कि वह ऐसे लोगों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई करें.
राजधानी में आदेश जारी
रांची एसएसपी ने अपने सभी थाना प्रभारियों को सख्त आदेश दिया है कि वह रामनवमी के दिन सक्रिय रहें. वे लगातार अपने-अपने क्षेत्र में गश्त लगाते रहे. किसी प्रकार की सूचना मिलने पर अपने आसपास से सटे थाना प्रभारी और डीएसपी से संपर्क स्थापित कर आम लोगों की सुरक्षा को सुनिश्चित करें. इसके अलावा सभी थाना प्रभारी अपने-अपने पीसीआर, टाइगर पुलिस और बीट पुलिस में लगातार संपर्क स्थापित करते रहे ताकि पूरे शहर की जानकारी उन्हें मिल सके.
हर थाने में क्विक रिस्पांस टीम तैनात
सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक ना हो इसके लिए सभी थानों में क्विक रिस्पांस टीम को भी तैनात किया गया है. सभी जवानों को आदेश दिया गया है कि त्योहार के दौरान सभी जवान चौकन्ना रहे हैं. जरूरत पड़ने पर उन्हें दूसरे थाना क्षेत्र में तुरंत भेजा जा सकता है. अधिकारियों को भी त्योहार के दौरान मुस्तैद रहने का आदेश दिया गया है. सभी डीएसपी को अपने संबंधित थाना प्रभारी से लगातार संपर्क में रहने को कहा गया है.
क्यों है अलर्ट
दरअसल, रामनवमी के दौरान सांप्रदायिक घटना या तनाव की स्थिति उत्पन्न होने की आशंका जताई गई है. इस तनाव को लोकसभा चुनाव में फायदे के लिए सांप्रदायिक व राजनीतिक रंग भी दिया जा सकता है. पुलिस ने झारखंड के ऐसे 1,003 संप्रदायिक तत्वों को चिन्हित किया है. इनमें से सर्वाधिक हजारीबाग में 247 और जमशेदपुर में 169 लोगों को चिन्हित किया गया है.
पशु की तस्करी को बंद करने का निर्देश
स्पेशल ब्रांच के द्वारा सभी जिलों के एसपी को यह आदेश दिया गया है कि वे विशेष रूप से सांप्रदायिक तत्वों की मॉनिटरिंग करें. हर थाना क्षेत्र में 10 -10 बाइक पर सादे कपड़ों में पुलिस वालों की तैनाती का निर्देश दिया जाए. धार्मिक स्थलों पर विशेष सुरक्षा के इंतजाम और बड़े पशु की तस्करी को हर हाल में बंद करने का निर्देश दिया गया है.
स्पेशल ब्रांच ने झारखंड के पाकुड़, साहिबगंज, गोड्डा के पोड़ैयाहाट पलामू के हुसैनाबाद, गिरिडीह के बगोदर, हजारीबाग के बरही, चौपारण के अलावा गुमला, लोहरदगा, रांची के सिल्ली, पिठोरिया और बेड़ो में विभिन्न रास्तों पर मवेशियों की तस्करी रोकने का आदेश दिया है.
3 साल की वारदातों के आधार पर बना लिस्ट
स्पेशल ब्रांच ने सभी जिलों में पिछले 3 साल से घटी सांप्रदायिक घटनाओं के आधार पर संप्रदायिक तत्वों को चिन्हित किया है. राजधानी रांची के सदर और हिंदपिढी थाने में दंगे से जुड़े कांड में अब तक फरार आरोपियों की सूची भी पुलिस को सौंपी गई है.