रांची: लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है. इसी के तहत रांची की एसडीओ गरिमा सिंह ने व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिनों के लिए कई दिशा-निर्देश जारी किया है. बुधवार को एसडीओ गरिमा सिंह के द्वारा जारी दिशा-निर्देश में कहा गया है कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर व्हाट्सएप ग्रुप में किसी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार-प्रसार न करें.
प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार-प्रसार के लिए विभिन्न प्रकार के संदेश प्रेषित किए जाते हैं, यह पेड न्यूज के दायरे में आता है. ऐसे में ग्रुप को संचालित कर रहे एडमिनों के विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व की धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी. एसडीओ गरिमा सिंह ने बताया कि व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन पेड न्यूज के दायरे में आने वाले संदेशों का प्रचार प्रसार या संप्रेषण न करें.
एसडीओ ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशों का हर हाल में पालन कराया जाएगा. व्हाट्सएप ग्रुप पर निगरानी के लिए भी रांची जिला प्रशासन की ओर से एक विशेष टीम गठित किया गया है जो व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन पर कड़ी नजर रखी है. ऐसे में व्हाट्सएप ग्रुप में किसी एक प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार-प्रसार के लिए विभिन्न प्रकार के संदेश प्रेषित किए जाते हैं. ऐसे में व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिनों पर कार्रवाई करने की बात कही है.